पूर्व MLA के घर मिले नोटों के बंडल: IT टीम ने सागर में पकड़ी 150 करोड़ की टैक्स चोरी, इम्पोर्टेड कारें और गोल्ड भी बरामद

Sagar Income Tax Raid: मध्य प्रदेश आयकर विभाग की टीम ने पूर्व विधायक और कंट्रक्शन कारोबारीसे से करीब डेढ़ सौ करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। आईटी टीम को इस दौरान सात कारें, बड़ी मात्रा में ज्वैलरी, कैश और बेमानी सम्पत्ति के दस्तावेज मिले हैं। जिनकी पड़ताल की जा रही है।
इनकम टैक्स विभाग की टीम सोमवार सुबह सागर में 3 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। मंगलवार शाम अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई पूरी हो गई है। बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर (Harvansh Singh Rathore) और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी (Rajesh Kesharwani) के यहां से करीब डेढ़ सौ करोड़ की टैक्स चोरी मिली है। दोनों को समन जारी कर बयान दर्ज किए जाएंगे।
इम्पोर्टेड कारें और 4.7 किलो गोल्ड
आयकर विभाग के मुताबिक, राजेश केशरवानी (Rajesh Kesharwani) के विभिन्न ठिकानों से 140 करोड़ की टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं। कुछ दस्तावेजों की पड़ताल अभी जारी है। ऐसे में टैक्स चोरी का का आंकड़ा बढ़ सकता है। केशरवानी परिवार के पास 7 इम्पोर्टेड कारें, 4 किलो 700 ग्राम गोल्ड और कुछ नकदी भी मिली है।
यह भी पढ़ें: पूर्व BJP विधायक के घर IT की दबिश: गेट बंद कर हरवंश सिंह राठौर के यहां दस्तावेज खंगाल रहे अफसर
पूर्व विधायक राठौर से मिला कैश
पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर (Harvansh Singh Rathore) बीड़ी कारोबार हैं। आईटी टीम को छापेमारी में उनके ठिकानों से करोड़ों रुपए कैश और गोल्ड मिला है। इन्वेस्टमेंट और प्रॉपर्टी संबंधी कर कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है।
कौन हैं हरवंश सिंह राठौर
हरवंश सिंह राठौर सागर जिले के बड़े कारोबारी भाजपा के कद्दावर नेता हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सिम्बल पर वह बंडा से विधायक निर्वाचित हुए थे। उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष पद का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हरवंश के पिता हरनाम सिंह राठौर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS