MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संस्कृत भारती की ओर से देववाणी संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि से भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि अर्थात 16 से 22 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन भोपाल जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
जिला, नगर व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम
यह संस्कृत सप्ताह प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से तीन दिवस पूर्व तथा तीन दिवस बाद तक आयोजित होता है। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर के साथ ही जिला, नगर व ग्राम स्तर पर भी अनेक स्थानों पर आयोजित किया जाता है। रक्षाबंधन के दिन संस्कृत दिवस का आयोजन होता है।
वेद पूजन, वेद पारायण
यह कार्यक्रम 16 अगस्त से प्रारंभ होकर प्रत्येक दिवस 7 दिनों तक आयोजित होंगे, जिसके तहत तिलककरण व शुभकामनाएं देना, संस्कृत शोभायात्रा, संस्कृत दिवस मनाना, वेद पूजन, वेद पारायण, विभिन्न संस्थाओं में संस्कृत दिवस का आयोजन, व्याख्यान माला एवं समापन कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे।
विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार
संस्कृत भारती भोपाल के महानगर मंत्री डॉ. भरत बाथम ने बताया कि इस साप्ताहिक श्रृंखला के तहत भोपाल के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में भी प्रत्येक दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें श्लोक पाठ एवं संस्कृत गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। संस्कृत भारती भोपाल के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश जोशी तथा उपाध्यक्ष शोभना तिवारी की ओर से अवगत कराया गया कि व्याख्यान माला के तहत संस्कृत के विद्वानों को भी आमंत्रित कर संस्कृत भाषा के महत्व एवं उपयोगिता पर उद्बोधन दिया जाएगा। कार्यक्रमों के उपरांत भव्यता के साथ संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह संपन्न होगा।