MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में कुछ लोगों ने गायों के समूह को उफनती नदी में उतरने को मजबूर किया। नागौद थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर चार लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
15-20 गाय बह गईं
सतना जिले में सोमवार और मंगवार को लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए थे। इस बीच मंगलवार को नागौद क्षेत्र के बम्हौर गांव में कुछ लोगों ने गायों के समूह को उफनाती नदी में उजार दिया, जिससे 15 से 20 गाय उसमें बह गईं। उनके मौत होने की भी चर्चा है।
वीडियो देखें...
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जानकारी जुटाई। इसके लिए पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। साथ ही पूछताछ के बाद चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इनके खिलाफ केस दर्ज
नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद बीटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के खिलाफ मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। गायों की संख्या के बार में पता नहीं चल पाया।