सतना में EOW का एक्शन: किसान से रिश्वत लेते सहायक सचिव गिरफ्तार, 15 दिन पहले सचिव और उपयंत्री हुए थे ट्रैप

Satna EOW Action: EOW रीवा की टीम ने सोहावल जनपद की सोहौला बाबूपुर में शुक्रवार, 21 मार्च को दबिश देकर सोहौला के रोजगार सहायक पंकज तिवारी को रिश्चत लेते गिरफ्तार किया है।;

Update:2025-03-21 13:37 IST
EOW Action in SatnaEOW Action in Satna
  • whatsapp icon

Satna EOW Action: मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) शाखा ने सतना जिले में घूसखोर रोजगार सहायक को रंगेहाथ पकड़ा है। मामला सोहावल जनपद की सोहौला ग्राम पंचायत का है। रोजगार सहायक पंकज तिवारी ने किसान से वाटर टैंक और नाली निर्माण के बदले 5,000 रुपए मांगे थे। 

नाली निर्माण के लिए मांगी थी रिश्वत 
सोहौला निवासी किसान भगवान दास चौरसिया ने EOW पुलिस को बताया कि वाटर टैंक और नाली निर्माण में 1,60,000 रुपए खर्च होने हैं। मनरेगा के तहत प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट के लिए रोजगार सहायक की रिपोर्ट और आईडी जरूरी थी, लेकिन रोजगार सहायक रिश्वत मांग रहा था। 

रोजगार सहायक पंकज तिवारी ट्रैप 
किसान भगवान दास चौरसिया की शिकायत पर EOW रीवा की टीम ने शुक्रवार, 21 मार्च को बाबूपुर पहुंची और संस्कृत स्कूल के पास रोजगार सहायक पंकज तिवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। प्रकरण पंजीबद्ध कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: सतना जिले में रीवा ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए सब इंजीनियर और पंचायत सचिव

उपयंत्री और पंचायत सचिव भी पकड़ाए 
सतना में रिश्वतखोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। 15 दिन पहले 4 मार्च को EOW रीवा की टीम ने सोहावल जनपद में के उपयंत्री  रमेश सिंह को 10 हजार और बाबूपुर के पंचायत सचिव 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। ठेकेदार अतुल त्रिवेदी से इन्होंने निर्माण कार्य के मूल्यांकन और भुगतान के बदले यह राशि मांगी थी। 

Similar News