MP: सतना जिले के सिंधी कैंप इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पति अपनी मां से बचाने की गुहार लगाता नजर आ रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी पति को जमीन पर पटककर मार रही है। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति अपनी मां को पुकारकर मदद मांगता है। बेटे की ऐसी हालत देखकर मां कमरे में आती है और बहू को फटकार लगाती है। इसके बाद पत्नी गुस्से में आकर अपने कमरे में चली जाती है और दरवाजा बंद कर लेती है।
पति ने कहा- ‘मुझे तुमसे बहुत डर लगता है’
पति अपनी पत्नी से बातचीत का वीडियो बना रहा था। पत्नी ने उसे वीडियो बनाने से मना किया, लेकिन पति ने कहा,"नहीं, तुम मारने-पीटने लगती हो, इसलिए वीडियो बना रहा हूं।" इस पर पत्नी ने फोन छीनने की कोशिश की, लेकिन पति उसे रिकॉर्ड करता रहा और कहता है,"देखिए, मुझे मार रही है!" इसके बाद पत्नी गुस्से में आकर पति को धक्का देती है, गला दबाने लगती है और थप्पड़ मारती है।
4 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
जानकारी के अनुसार, 4 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। शादी के शुरुआती कुछ महीने तो अच्छे बीते, लेकिन बाद में विवाद बढ़ने लगे। पत्नी ने 10 लाख रुपये की मांग की थी। पति का आरोप है कि पैसे नहीं देने पर पत्नी ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित पति का कहना है कि 25 अक्टूबर को भी उसकी बहुत पिटाई हुई थी, जिसके बाद अब उसने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।