Satta king: IPL क्रिकेट मैच में लगवा रहे थे दांव; रायसेन पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा, सटोरियों ने उगले कई राज

Satta King Haryana
X
Satta king: IPL क्रिकेट मैच में लगवा रहे थे दांव; रायसेन पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा, सटोरियों ने उगले कई राज
रायसेन की बरेली पुलिस ने रविवार (20 अप्रैल) को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने IPL क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी करने वाली गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

Satta king: मध्यप्रदेश सहित देशभर में सट्टेबाजी का जमकर खूब फल-फूल रहा है। रोज लाखों-करोड़ों के दांव लग रहे हैं। पुलिस भी मौका मिलते ही सटोरियों को दबोच रही है। रायसेन की बरेली पुलिस ने रविवार (20 अप्रैल) को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने Indian Premier League (IPL) क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी करने वाली गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सटोरियों ने चौंकाने वाले राज खोले हैं।

चोरी छिपे चल रहा था खेल
रायसेन में चोरी छिपे जुए-सट्टे का कारोबार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त हैं। SP ने निर्देश पर सटोरियों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को बरेली पुलिस को सूचना मिली कि महेशपुरम कॉलोनी में IPL क्रिकेट के मैचों पर सट्टेबाजी का खेल चल रहा है।

पुलिस ने इन सटोरियों को दबोचा
पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर ऋषिराज राजपूत, शरद राय, शैलेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र धाकड़, ब्रजेन्द्र धाकड़, रजनीश चतुर्वेदी और राजेश जैन को गिरफ्तार किया। जांच की तो पता चला कि सटोरिया grandexch.com साइट पर दो अलग-अलग आईडी से सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने आरोपियों पर कसे दर्ज किया है।

बैंक खातों में लाखों का बैलेंस
पुछताछ में पता चला कि सटोरिया दो अन्य आईडी से भी सट्टे का कारोबार चला रहे थे। कई अलग आईडी बनाकर अन्य लोगों लोगों को सट्टा खिला रहे थे। बैंक खातों में लाखों का भी है। पुलिस ने आरोपियों से 4 मोबाइल फोन और हजारों रुपए नकद जब्त किए हैं। थाना प्रभारी कपिल गुप्ता, दीपक वर्मा, रानी चौहान, श्याम सिंह राजपूत, राजेश राजपूत, नारायण भार्गव, आरक्षक महेन्द्र राजावत, विकास तिवारी और मुकेश पटेल की टीम ने कार्रवाई की है।

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story