Logo
Satta king : एमपी के बैतूल में जुआ-सट्टे खेलने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार (26 नवंबर) को पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर सट्टे पर दांव लगाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Satta king : मध्य प्रदेश पुलिस जुआ-सट्टे के खिलाफ सख्त है। ऑनलाइन-ऑफलाइन सट्टे पर दांव लगाने वालों को पुलिस लगातार दबोच रही है। बैतूल में मंगलवार (26 नवंबर) को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। SP के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम ने कई स्थानों पर दबिश देकर 6 सटोरियों को सट्टा खेलते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि विशेष अभियान से शहर में फल-फूल रहे सट्टे के कारोबार पर रोक लगेगी।

SP की स्पेशल टीम कर रही कार्रवाई 
एसपी निश्चल एन. झारिया का कहना है कि शहर में सट्टा-जुआ खेलने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। शहर में सट्टा का कारोबार बिल्कुल भी नहीं चलेगा। सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने विशेष टीम का गठन किया है। टीम हर क्षेत्र में गश्त कर सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Satta Bazar: सट्टा खेलने वाले सावधान; फड़ के दांव में फंसा पुलिसकर्मी, SP ने दी कड़ी सजा

इन सटोरियों को किया गिरफ्तार
टीम को सूचना मिली कि कोठीबाजार इलाके में लंबे समय से सट्टा का कारोबार चल रहा है। मंगलवार सुबह टीम पहुंची और रंगेहाथों सटोरियों को धर-दबोचा। पुलिस ने सुनिल राजुरकर (32), राम शर्मा (33), तुषार मालवीय (22), प्रयांशु पाली (21), खंजनपुर सुरेन्द्र ठाकुर (42) और शैलेन्द्र सिंह ठाकुर (38) को गिरफ्तार किया है। 

सट्टा खेलते पर पुलिस वालों पर भी गिर चुकी गाज 
छतरपुर में 15 दिन पहले जुए-सट्टे पर दांव लगाना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया था। फड़ में दांव लगाते हुए का वीडियो सामने आने के बाद SP ने कॉन्स्टेबल सस्पेंड किया था। इससे पहले टीकमगढ़ में एक साथ बैठकर जुए-सट्टे पर दांव लगाने वाले 6 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी थी। देहात थाने में पदस्थ आरक्षकों का जुआ खेलते हुए का वीडियो सामने आने के बाद SP ने सभी को सस्पेंड कर दिया था। इसी तरह सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का जुआ खेलने का वीडियो सामने आया था। ग्रामीणों ने एसडीएम, एसडीओपी सहित थाना प्रभारी से शिकायत की थी। 

5379487