Logo
Saurabh Sharma case: RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में आयकर, लोकायुक्त और ईडी को 18 लोगों के पुख्ता लिंक मिले हैं। सभी अंडरग्राउंड हैं। मोबाइल भी बंद हैं। जांच एजेंसियां इनकी तलाश में जुटी हैं।

Saurabh Sharma case: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ छापामार कार्रवाई जारी है। आयकर, लोकायुक्त और ईडी को अब तक 18 से अधिक लोगों के पुख्ता लिंक मिले हैं। सौरभ शर्मा केस से जुड़े सभी 18 लोग अंडरग्राउंड हो चुके हैं। सौरभ के घर छापा पड़ते ही सभी को आशंका हो गई थी कि उनके नाम आएंगे। इसलिए सभी अंडरग्राउंड हैं। जांच एजेंसियां इनकी तलाश में जुट गई हैं। सौरभ के व्यवसाय में भागीदार उसका जीजा रोहित और साला शुभम तिवारी भी गायब है। कई करीबी रिश्तेदार भी छिपे हुए हैं। सभी ने मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिए हैं। मोबाइल भी बंद हैं।

अभी तक मां और नौकर तक पहुंची ईडी 
बता दें कि सौरभ शर्मा केस में लोकायुक्त, डीआरआई, ईडी और आयकर विभाग चार एजेंसियां जांच कर रही हैं। ईडी अभी तक सौरभ की मां और उसके नौकर गोपी से ही संपर्क कर पाई है। जिन 18 लोगों के लिंक मिले हैं। जब तक उन सभी के बयान दर्ज नहीं होते जांच आगे कैसे बढ़ेगी यह एक बड़ा सवाल है?  इधर आरटीओ का पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा अपनी पत्नी दिव्या को लेकर दुबई जा चुका है। दुबई में रहने के दौरान ही उसने अपने रिश्तेदार के फार्म हाउस पर गोल्ड और कैश से भरी इनोवा खड़ी करा दी थी, जिसका खुलासा आयकर विभाग ने किया था।

इसे भी पढ़ें:  MP लोकायुक्त में फेरबदल: 6 इंस्पेक्टर समेत 34 पुलिसकर्मियों की तैनाती, जानें सौरभ शर्मा केस में क्या हुई चूक

सौरभ की प्रॉपर्टी हो सकती है कुर्क
सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद उसकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है। जांच एजेंसियां सौरभ को गिरफ्तार करने उसे तलाश रही हैं। सौरभ कहां है? अभी तक एजेंसियों को पता नहीं चल पाया है। मनी लांड्रिंग मामले में ईडी सौरभ के परिजनों से पूछताछ की तैयारी में है। माना जा रहा है कि सौरभ जल्द ही जांच एजेंसियों के सामने सरेंडर नहीं करता है तो उसकी प्रॉपर्टी कुर्क की जा सकती है।

डायरी से मनी ट्रेल का खुलासा 
जांच एजेंसियों को विनय आसवानी के फार्म हाउस से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से भरी इनोवा मिली थी। विनय, सौरभ का रिश्तेदार निकला है। विनय भी ग्वालियर का ही रहने वाला है। रिश्ते में सौरभ का जीजा है। ईडी के छापे में सौरभ के घर से जो हरे रंग की डायरी बरामद हुई है। इसमें मनी ट्रेल का खुलासा हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा: नौकर गोपी ने ED के सामने उगले कई राज; बड़े नेताओं और बिल्डर्स के भी लिए नाम

ED जल्द करेगी बड़ा खुलासा
सौरभ ने जिन लोगों के नाम से प्रॉपर्टी में निवेश किया है। उनके नाम भी डायरी में शामिल हैं। डायरी में कई नौकरशाही और बिल्डर्स के नामों का उल्लेख है। ED जल्द ही डायरी से कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। अभी तक मामले में जिन लोगों का लिंक मिलता जा रहा है। ईडी ने उनको समन जारी कर बयान के लिए बारी-बारी से तलब किया है। इनमें से ज्यादातर लोग गायब हैं।  

5379487