Sawan Somwar 2024: सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल का अर्धनारीश्वर स्वरूप में दिव्य शृंगार किया गया। महाकाल के दर्शन पाने के लिए रविवार देर रात 1 बजे से ही भक्त कतारों में लगना शुरू हो गए। रात 2.30 बजे भस्म आरती के लिए मंदिर के पट खोले गए। शाम 4 बजे बाबा महाकाल की दूसरी सवारी निकाली जाएगी। पालकी में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर के स्वरूप में प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। पहली सवारी में भगदड़ की स्थिति बनने के बाद कलेक्टर ने दूसरी सवारी में डीजे पर बैन लगा दिया है। हालांकि आज निकलने वाली सवारी में भोपाल पीएचक्यू से 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड शामिल होगा।
जवान चंद्रमौलेश्वर को देंगे सलामी
सोमवार शाम 4 बजे मंदिर में पूजा होगा। इसके बाद बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी में विराजमान भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) देंगे। भगवान श्री महाकालेश्वर की पालकी मंदिर से निकलने के बाद महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट पहुंचेगी।
शिप्रा में होगा अभिषेक
रामघाट में शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार से होते हुए पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
क्रिकेटर उमेश यादव आरती में हुए शामिल
क्रिकेटर उमेश यादव भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। शाम को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी सवारी में शामिल होंगे। सावन के दूसरे सोमवार पर ओंकारेश्वर में ओंकार महाराज का भव्य शृंगार किया गया। गर्भगृह को फूलों से सजाया गया। मंगला आरती में भी भगवान को फलों का नैवेद्य लगाया गया। छिंदवाड़ा में पातालेश्वर मंदिर में पुरोहितों ने रुद्राभिषेक किया।