Sehore suicide case: मध्य प्रदेश के आष्टा (सीहोर) निवासी मनोज परमार (Manoj Parmar) और उनकी पत्नी नेहा आत्महत्या का मुद्दा संसद में गूंजा। पूर्णिया (बिहार) के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने ईडी की गुंडागर्दी बताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बच्चों से मोबाइल पर बात कर हर संवभव मदद का आश्वासन दिया है। कहा, आप चिंता मत करो मैं आष्टा आऊंगा। 

मनोज परमार मध्य प्रदेश के बड़े कारोबारी थे। इंदौर-सीहोर (Indore-Sehore) सहित कई जिलों में उनका व्यापार व्यवसाय था। दो दिन पहले पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली है। अपनी मौत के लिए ईडी के अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है। 5 पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने प्रताड़ना की सिलसिलेवार कहानी बताई है।