Sehore Crime News: सीहोर में दो भइयों की मौत से सनसनी फैल गई। मंगलवार को घर के अंदर पानी के टैंक में दोनों के शव मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। टैंक से दोनों के शव बाहर निकाले। पानी के टैंक के पास पुलिस को पेट्रोल की केन मिली है। मामला सीहोर के इछावर थाना क्षेत्र के बोरदी कलां की है। दोनों की मौत कैसे हुई? कारण जानने पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में सीमेंट की दुकान चलाने वाले राहुल पिता विष्णु जयसवाल (28) और गोलू पिता विष्णु जयसवाल (25) का मंगलवार सुबह घर में बने पानी के टैंक में शव पड़ा मिला। जैसे ही उनके भाई पंकज और नरेंद्र ने देखा तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पानी के टैंक के पास पेट्रोल की केन मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पेट्रोल की गैस से दम घुटने की आशंका
इछावर थाना पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि दोनों की मौत पेट्रोल की गैस से दम घुटने से हुई है। क्योंकि पानी के टैंक में बड़ी मात्रा में पेट्रोल रखा हुआ था। टैंक के अंदर से पुलिस ने 30 लीटर वाले 8 पेट्रोल के केन बाहर निकाले हैं। एसएफएल टीम मौके पर पहुंची है,
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें देर रात 3 बजे मृतक राहुल और गोलू टैंक के अंदर सीडी लेकर पहुंचे। इसके बाद वे बाहर नहीं निकले। सुबह जब उनके भाई पंकज और नरेंद्र ने उन्हें देखा उसके बाद पुलिस और आसपास के लोगों को सूचना दी।
दीवार गिरने से महिला की मौत
जबलपुर में रास्ते से गुजर रही महिला और उसके दो रिश्तेदारों पर दीवार गिर गई। मलबे में दबने के कारण महिला की मौत हो गई। दोनों रिश्तेदार घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, छपारा सिवनी निवासी पार्वती तंतुवाय (51) अपने रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में गई थी। महिला अपने दो रिश्तेदार शुभम कोरी और छोटेलाल के साथ पैदल लौट रही थी। रास्ते में दीवार बारिश के कारण तीनों पर गिर गई। महिला की मौत हो गई। दोनों रिश्तेदार घायल हैं।