पिज्जा में मिले जिंदा कीड़े: पैकेट खोलते ही उड़ गए होश, रेस्टोरेंट संचालक ने दिया अजीब जवाब

MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को यहां एक शख्स ने पिज्जा आर्डर किया, लेकिन उसमें कीड़े रेंग रहे थे। घटना स्टेडियम रोड स्थित डी लाइट काफ़ी एंड रेस्टोरेंट की है।
इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन रविवार को परिवार के साथ डी लाइट काफ़ी एंड रेस्टोरेंट गया था। लेकिन डिब्बा खोलकर जैसे ही वह पिज्जा खाने के लिए तैयार हुए उनके सामने एक अजीब दृश्य था। पिज्जा में जिंदा कीड़े देख वह हैरान हो गए।
होटल मालिक का चौकाने वाला जवाब
पिज्जा में कीड़ा देख रोहन ने जब होटल संचालक से शिकायत की, लेकिन होटल मालिक ने चौकाने वाला जवाब दिया। कहा, मौसम में बदलाव के चलते पिज्जा में कीड़े आ गए होंगे। रेस्टोरेंट संचालक का जवाब सुनकर रोहन और वहां बैठे अन्य लोग भी हैरान हो गए।
कुट्टू के आटे में मल-मूत्र
दरअसल, शहडोल में दूषित खाद्य पदार्थ की यह कोई नई घटना नहीं है। कुट्टू के आटे में मल-मूत्र मिलने की घटना यहां से सामने आई थी। इस घटना में 250 लोग बीमार हो गए थे। स्थानीय लोगों ने खाद्य विभाग के अफसरों पर सवाल उठाए हैं। कहा, समय समय पर जांच पड़ताल होती रहे तो इस तरह की स्थिति न बने।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर: एम्बुलेंस में लगी आग, सिलेंडर फटने से जोरदार ब्लास्ट, मची भगदड़
कानून का उल्लंघन
स्थानीय लोगों ने बताया, अफसरों की लापरवाही के चलते लोग दूषित खाद्य सामग्री खाने को मजबूर है। कुछ दुकानदार खुलेआम कानून का उल्लंघन करते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS