रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: मध्य प्रदेश में लगेंगी 102 नई फैक्ट्रियां, CM मोहन यादव ने आवंटित की 401 एकड़ भूमि

Shahdol RIC 2025: मध्यप्रदेश में जल्द ही 102 नई आद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार (16 जनवरी) को इन्हें 401 एकड़ भूमि आवंटन पत्र वितरित किए हैं। शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने बताया कि इन 102 आद्योगिक इकाइयों में 3,560 करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान है। 9500 से अधिक युवाओं को इन यूनिट्स में प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।
मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए सीएम मोहन यादव लगातार प्रयासरत हैं। हर रीजन में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर उद्योगपतियों और युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया जा रहा है। दूसरे प्रदेश और विदेशों से भी उद्यमियों को बुलाकर मप्र में औद्योगिक विकास की संभावनाओं और सरकार नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। सरकार के इन प्रयासों के परिणाम औद्योगिक इकाइयों के रूप में सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नर्मदापुरम RIC में मिले 31,800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, पर्यटन इंडस्ट्री में ग्रोथ के लिए फिक्की से हुआ MoU
शहडोल पहुंचे यह उद्यमी
मोहन सरकार ने 16 जनवरी को शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया है। इसमें MP-CG, UP और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से 5 हजार निवेशक शामिल हुए। बड़े औद्योगिक घरानों की बात करें तो टोरेन्ट पावर लिमिटेड, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, रामा सीमेंट इंडस्ट्रीज, जेएमएस माइनिंग, बजरंग पावर लिमिटेड, एसएम परिमल प्रोसेस, रिलायंस इंडस्ट्री, ओरिएंट पेपर, एसीसी सीमेंट, आरके ग्रुप रायपुर, महावीर कोल रिसोर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। सीएम ने इस दौरान कुछ उद्यमियों से वन टू वन चर्चा की।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS