राम मंदिर में पढ़ी नमाज, 3 भाइयों पर FIR:पुजारी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-जबरन घुसकर आहत की भावनाएं 

Namaz in Ram temple Shajapur
X
Namaz in Ram temple Shajapur
मध्य प्रदेश में शाजापुर जिले के गुलाना क्षेत्र स्थित राम मंदिर में शनिवार, 26 अक्टूबर को नमाज पढ़ने को लेकर 3 भाइयों के खिलाफ एफआईआर हुई है।

MP News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में राम मंदिर में नमाज पढ़ने पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। तीनों आरोपी सगे भाई हैं। पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया है। घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। घटना शाजापुर के गुलाना क्षेत्र की है।

मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपी बाबू खां (70), रुस्तम खां (65) और अकबर खां (85) शनिवार शाम 5:45 बजे मंदिर पहुंचे थे। तीनों ने मंदिर के दरवाजे पर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोया और परिसर में बैठकर नमाज पढ़ने लगे। हमने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने।

धार्मिक भावनाएं करने का केस
पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि मंदिर के पुजारी और अन्य श्रद्धालुओं ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद उन्हें थाने बुलाया गया, लेकिन उन्होंने गलती स्वीकारते हुए माफी मांग ली है।

इसलिए मंदिर में पढ़ी नमाज
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बैंक गए थे, वहां से लौट रहे थे, लेकिन नमाज का समय हो गया, जिस कारण मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी है। आरोपियों ने बताया, मंदिर में वह करीब 20 मिनट तक रुके। जानकारी लगने पर कुछ लोग वहां पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें: मक्सी में हिंसक झड़प के बाद तनाव: बाजार और स्कूल बंद, 4 जिलों का पुलिस बल तैनात, 28 सितंबर तक धारा 163 लागू

चालान पेश करेगी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। क्षेत्र में शांति का महौल है। वहां किसी तरह की फोर्स भी तैनात नहीं है। आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित होना पड़ेगा। जमानत और ट्रायल का फैसला कोर्ट करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story