Shajapur Maksi Violence: मध्यप्रदेश के शाजापुर में हिंसा हो गई। बुधवार(25 सितंबर) की रात मक्सी में दो पक्षों में झड़प के बाद क्षेत्र में तनाव है। प्रशासन ने इलाके में 28 सितंबर तक धारा 163 लगा दी है। दहशत में गुरुवार को बाजार नहीं खुले। स्कूलों की भी छुट्टी रही। 4 जिलों और उज्जैन संभाग का पुलिस फोर्स तैनात है। भीड़ जमा करने पर रोक लगाई गई है। सायरन बजाते हुए पुलिस की गाड़ियां घूम रही हैं। 

जानें पूरा मामला 
मक्सी के बल्डी मोहल्ले में बुधवार रात को दो गुटों के आमने-सामने होने हो गए। पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, 7 लोग घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पत्थर फेंके। विवाद के बाद देर रात उज्जैन कमिश्नर और आईजी मक्सी पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज और विवाद के वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

हिंसक झड़प में ये लोग घायल, एक की मौत 
जानकारी के मुताबिक, उपद्रव में अमजद (40) पिता अजीत खान, अरजान (14) पिता आरिफ, जुनैद खान (45) पिता साबिर खान, इकबाल खान (48) पिता मुस्तफिर, अहूजर (24) पिता साबिर, अल्ताफ (26) पिता साजिद, अरबाज पिता शकील और रेहान (15) पिता इरशाद घायल हुए थे। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान अमजद की मौत होने की खबर है। घायलों को इंदौर रेफर किया है। 

ऐसे शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, शहर के बाल्डी मोहल्ले में सोमवार देर रात समीर मेव नाम के युवक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी थी। विवाद के बाद दोनों पक्षों के  लोग बड़ी संख्या में थाने में इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने शिकायत पर मारपीट के आरोपियों पर केस दर्ज किया था। मंगलवार को आरोपी पक्ष के लोग शाजापुर में एसपी ऑफिस पहुंच गए और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। बुधवार रात को हुआ विवाद भी इसी से जुड़ा बताया जा रहा है। विवाद कैसे शुरू हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 
आईजी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि घटनाक्रम को देखने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जो भी कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि हर कीमत पर सांप्रदायिक सौहाद्र बनाए रखा जाएगा।