MP Politics: कांग्रेस विधायक के वीडियो से मध्यप्रदेश की सियासत में मची खलबली, भगवान शिव को लेकर कहे अपशब्द

Babu Jandel video
X
Babu Jandel video
Babu Jandel video: श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का विवादित वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक भगवान शिव का नाम लेते हुए अपशब्द कह रहे हैं।

Babu Jandel video: मध्यप्रदेश की सियासत में एक वीडियो से खलबली मच गई है। श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का विवादित वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नेताजी भगवान शिव का नाम लेते हुए अपशब्द कहते सुनाई दे रहे हैं। एक साल पुराना बताया जा रहा यह वीडियो भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने गुरुवार को अपने 'X' अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला है। कांग्रेस विधायक के निष्कासन तक मांग कर डाली है।

कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान है या गाली की दुकान
एमपी भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सिंह द्वारा भगवान शंकर को इस तरह की अभद्र गाली देना कांग्रेस को खत्म करने की मानसिकता दिखाती है। मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से पूछना हूं कि ये कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान है या गाली की दुकान है। कांग्रेस के विधायक द्वारा भगवान पर इस प्रकार की टिप्पणी और कांग्रेस नेताओं की चुप्पी, क्या यहीं कांग्रेस का एजेंडा है?

विधायक बोले-तोड़ मरोड़ कर पेश किया वीडियो
विवादित वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बाबू जंडेल ने एक और वीडियो जारी कर सफाई दी है। बाबू जंडेल ने कहा कि सालभर पुराना वीडियो है। मैं और कुछ लोग बैठे थे, इस दौरान भगवान शिव और पार्वती जी को लेकर धार्मिक चर्चा चल रही थी। वीडियो में भक्ति को लेकर ही बात कर रहे थे। वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। वीडियो को गलत ढंग से पेश किया है।

मैं खुद शिव भक्त हूं
विधायक ने कहा कि 15 मिनट हमारी भगवान शंकर और सृष्टि की रचना को लेकर बात चल रही थी। वीडियो में शिवलिंग को परिभाषित किया था। विधायक ने कहा कि वे शिव भक्त हैं। भोलेनाथ मेरे आराध्य हैं। मैं उनकी पूजा करता हूं। इस तरह की बातें कहना तो दूर, मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता।

नरेंद्र सलूजा की पोस्ट:
एमपी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर लिखा है कि ये है कांग्रेस की नशे की दुकान...। कांग्रेस विधायक बाबू जन्डेल का भगवान भोलेनाथ जी का नाम लेकर गाली बकते हुए वीडियो वायरल...। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी , एक दिन पूर्व ही आप नशे पर भाषण दे रहे थे , अब देख लो अपनी पार्टी के नेताओ का चरित्र...किस प्रकार नशे में भगवान भोलेनाथ जी का भी अपमान कर रहे हैं...। इन्होंने तो चुनाव परिणाम के बाद अपना मुंह काला करने की बात की थी लेकिन इस वीडियो के बाद जनता इनका मुंह चुनाव के पूर्व ही काला करेगी...।

वीडियो देखकर भड़के लोग, जानें क्या बोले

  • कांग्रेस विधायक के वीडियो के बाद इंदौर में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने जंडेल का पुतला जलाकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने 'देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे।
  • अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष और महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने जंडेल की निंदा करते हुए कहा- कांग्रेस विधायक नशे में भगवान शिव को गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
  • हिंदू महासभा ने बाबू जंडेल के बयान पर आपत्ति जताई है। महासभा के ग्वालियर जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा- विधायक को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story