भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को शिवपुरी पहुंचे। सिंधिया कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तभी बुजुर्ग महिला रोते हुए उनसे मिलने पहुंची। सिंधिया ने महिला से समस्या पूछी तो महिला ने बताया कि उसका 27 साल का लड़का बीमार है। बेटे को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। इससे महिला परेशान हैं। यह सुनते ही मंत्री सिंधिया ने एम्स दिल्ली के डॉक्टर को फोन लगाया और मरीज का इलाज शुरू करने के निर्देश दिए। महिला के बेटे का जल्द इलाज शुरू हो सकेगा। यह देखते ही महिला सिंधिया को गले लगाकर रोने लगी, सिंधिया ने उन्हें चुप कराया और बेटे के जल्द स्वस्थ होने की आशा जताई।
गुना और शिवपुरी में इसी साल बनेंगे हवाईअड्डे
शिवपुरी में सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में 498 करोड़ की लागत से नवीन, भव्य और सुंदर हवाईअड्डा जनता को समर्पित किया गया है। रीवा, सतना, और दतिया में हवाईअड्डे बनाए जा रहे हैं। शिवपुरी और गुना में भी नवीन हवाईअड्डों की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस वर्ष के अंत तक प्रदेश में 10 हवाईअड्डे होंगे।
शिवपुरी में चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को शिवपुरी चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। सिंधिया ने जनता से कहा कि खेत में बीज बोया, खाद, पानी दिया आज उसी किसान के आर्शीवाद से मेहनत से फसल उगी और वह फसल उस खेत को छोड़कर कैसे कहीं जा सकती है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमें हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन किया और उन्होंने अपना बलिदान तक दे दिया। इसलिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।
हम एक दूसरे के लिए मर मिटने को भी तैयार रहते हैं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिंधिया परिवार और आप सबके बीच में हृदय का संबंध है। हम एक दूसरे के लिए मर मिटने के लिए भी तैयार रहते हैं। यह क्षेत्र मेरा दिल का टुकड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास, आपका विश्वास, मेरे प्रयास से मिलकर क्षेत्र का चौगुना विकास करेंगे।