Logo

Shivpuri Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में विद्युत टीम पर हमले की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। शुक्रवार, 8 मार्च को सहायक इंजीनियर (AE) कैलाश अहिरवार सहयोगियों के साथ टीम शिवपुरी की मास्टर कॉलोनी बकाया वसूली के लिए गए थे, लेकिन आरोपियों ने हमला कर दिया। महिला जेई सहित 3 कर्मचारियों को चोंट आई है। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है। 

कटिया डालकर बिजली चोरी
विद्युत वितरण कंपनी पश्चिम क्षेत्र शिवपुरी के सहायक प्रबंधक कैलाश अहिरवार ने पुलिस दिए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार को लोक अदालत में धारा 135 के तहत बनाए प्रकरण की बकाया राशि में छूट के प्रचार-प्रसार के लिए फतेहपुर क्षेत्र गए थे। मास्टर कॉलोनी में देखा कि कुछ लोग कटिया (अवैध तार) डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। टीम ने ट्रांसफार्मर से उनकी तार काट दी। 

लात, घूसों और डंडों से पीटा
तार काटे जाने के बाद मास्टर कॉलोनी के रूपेश बेड़िया, जैकी बेड़िया, सुरेंद्र बेड़िया सहित अन्य लोग भड़क गए और विवाद करने लगे। हम लोगों ने समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माने और मुझे धक्का दे दिया। सौभाग्य लोधी और घनश्याम यादव ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी लात, घूसों और डंडों से पीटा। हमारी सरकारी गाड़ी का कांच तोड़कर दिया। साथ ही धमकाने लगे कि दोबारा इस कॉलोनी में दिखे तो जान से मार देंगे। 

मोबाइल छीने और कपड़े फाड़े
पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में एई कैलाश अहिरवार ने बताया कि कनेक्शन काटते ही लोग हमलावर हो गए। देखते ही देखते चारो ओर से घेर लिया और मारीपट करते हुए मोबाइल छीन लिए। हम लोगों के पकड़े फाड़ दिए। विवाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें कर्मचारी जान बचाकर भागते दिख रहे हैं।  

बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा पर चिंता 
बिजली कंपनी के अफसरों ने इस घटना र चिंता जताई है। पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बताया कि कर्मचारियों पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार हमले हुए, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।