Madhya Pradesh News: मुरैना में रील बनाते वक्त कट्टे से चली गोली, सीने में लगने से युवक की मौत

accident in chhatarpur
X
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया के लिए रील बनाते समय कट्टे से गोली चली और युवक के सीने में जा घुसी। इससे युवक की मौत हो गई।

भोपाल। मुरैना में सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के दौरान एक युवक को गोली लग गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। खिटौरा गांव निवासी मोनू सिकरवार (32) नाना के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पोरसा गांव गया था। कार्यक्रम के बाद मोनू ने अवैध हथियार लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील बनाने लगा। इसी दौरान अचानक कट्टे से गोली चली और सीधा मोनू की छाती में जा लगी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

गोली लगने के बाद मच गई अफरा-तफरी
युवक के परिजन ने बताया कि भाई नाना के यहां गया था। वहां उसे कट्टा दिखा तो देखने लगा कि कैसे चलेगा? तभी वीडियो बनाते समय अचानक से गोली चल गई और उसके सीने में जा लगी। जिससे वो निचे गिर गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। गोली की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story