Sickle Cell Anemia vaccination Campaign: मध्य प्रदेश को सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए मोहन यादव सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सिकल सेल एनीमिया मुख्यत: खदानों में काम करने वाले वनवासियों में पाई जाती है। यह एक अनुवांशिक बीमारी भी होती है। इससे निजात के लिए राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है। 

खरगोन में शनिवार को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने युवाओं को शादी न करने की अजीब सलाह दे दी। कहा, शादी से पहले सिकल सेल का परीक्षण जरूर करा लें। सिकल सेल पीड़तों की शादी नहीं होनी चाहिए अन्यथा भावी पीढ़ी भी इस बीमारी से ग्रसित हो जाएगी। 

राज्यपाल मंगुभाई ने रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। कहा, यह एक ऐसा दान है, जो दूसरों को जीवन दान देता है। रक्तदान से खून की कमी नहीं होती। इसलिए युवा अधिकाधिक संख्या में रक्तदान करें। 

सिकल सेल एनीमिया का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने बताया कि राज्य सरकार 2047 तक सिकल सेल निर्मूलन का लक्ष्य रखा है। सिकलसेल पीड़ित भोजन में मिलेट शामिल करें। सरकार ने इसके लिए 15000 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। आदिवासी समाज में  टीबी के मरीज भी बड़ृी संख्या में पाए जाते हैं। इनके प्रति जागरूकता फैलाकर इनका उन्मूलन करने की आवश्यकता है।