2 करोड़ की साइबर ठगी: बेल्लारी पुलिस बोरियों में भरकर ले गई कैश, हकीकत जानकर उड़ जाएंगे होश 

Delhi Cyber Fraud
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
कर्नाटक की बेल्लारी पुलिस ने सोमवार, 9 सितंबर को सीधी के साइबर ठग से सवा करोड़ कैश बरामद किया है। आरोपी अग्रवाल फर्म का बैंक एकाउंट हैक कर दो करोड़ से अधिक अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे।

Cyber Crime in MP: मध्य प्रदेश में साइबर फ्रॉड की घटनाएं तो आम हो गई हैं, लेकिन सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में सामने आया यह मामला चौकाने वाला है। यहां के एक ठग ने कर्नाटक की कंपनी का बैंक एकाउंट हैक कर लगभग दो करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस को उसके घर में सवा करोड़ कैश मिले हैं।

दरअसल, कर्नाटक के बेल्लारी स्थित अग्रवाल फर्म में रोजाना लाखों का कारोबार होता है। व्यापारी इसी फर्म के बैंक खाते में लेन-देन करते हैं, लेकिन साइबर ठग ने फर्म का खाते हैक कर लिया। जिससे व्यापारियों द्वारा भेजी जाने वाली राशि फर्म की बजाय साइबर फ्रॉड के बैंक खाते में पहुंचने लगी।

फर्म संचालकों को शक हुआ तो उन्होंने लेनदेन के विवरण का मिलान कराया, तब जाकर ठगी का खुलासा हुआ। फर्म संचालक ने मामले की शिकायत बेल्लारी पुलिस की साइबर शाखा में की। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला आरोपी एमपी के सीधी जिले का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: MP के किसानों को बड़ी सौगात: शिवराज ने 'मोहन सरकार' के प्रस्ताव को दी मंजूरी, अब MSP पर सोयाबीन की खरीदी

1.15 करोड़ कैश बरामद
बेल्लारी पुलिस सीधी पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही थी। बैंक खाते का डिटेल निकलवाने पर पता चला कि आरोपी बजवई निवासी अजय जायसवाल का है। पुलिस ने उसके घर में दबिश दी तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस ने वहां से 1.15 करोड़ की राशि बरामद किए हैं। आरोपी ने यह राशि अलग-अलग कियोस्क सेंटरों की निकाली थी।

यह भी पढ़ें: MP में मंत्री संभालेंगे निगम-मंडल: सोयाबीन की MSP के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजी मोहन सरकार

अभी और खुलासे की उम्मीद
बेल्लारी पुलिस ने सीधी कोतवाली और कुसमी पुलिस की मदद से एक करोड़ से अधिक राशि जब्त कर उसे बोरियों में भरकर ले गई। पूछताछ में अभी और खुलासे होने की उम्मीद है। आरोपी पहले पुलिस को गुमराह कर रहा था, लेकिन सख्ती दिखाने के बाद उसने जुर्म स्वीकार करते हुए हकीकत बयां कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story