Road Accident in MP: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार (21 अप्रैल) को बारातियों से भरी पिकअप पटल गई। हादसे में 3 बारातियों की मौत हो गई। जबकि, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड पर हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
बाइक बचाने में पलटा वाहन
पुलिस ने बताया, सीधी जिले के मझौली क्षेत्र स्थित बहेरा डोल गांव से यह बारात शहडोल जिले के देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। विदाई के बाद बारात वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में अचानक बाइक सामने आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके नीचे दबने से 3 बारातियों की मौत हो गई।
आसपास के थानों से बुलाई पुलिस
देवलौंद थाना प्रभारी डीके दहिया ने तीन मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों का नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मदद की। दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद के लिए आसपास से एम्बुलेंस और पड़ोसी थाने से पुलिस भी बुलानी पड़ी है।
कंटेनर से भिड़ी स्कॉर्पियो, 4 की मौत
नीमच-नसीराबाद हाईवे पर कंटेनर से स्कॉर्पियो टकरा गई। हादसे में सांवरिया सेठ दर्शन को जा रहे 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 श्रद्धालु घायल हैं। मध्यप्रदेश–राजस्थान सीमा पर हुआ यह हादसा काफी बीभत्स है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई, जबकि, दीपक, योगेश और सुनील को गंभीर चोंट आई है। निंबाहेड़ा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को उदयपुर रेफर कर दिया है।