MP में बीजापुर जैसी घटना: सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव, हत्या की आशंका; मृतकों में मकान मालिक का बेटा भी शामिल

Singrauli 4 dead in septic tank: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीजापुर जैसी घटना सामने आई है। यहां घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में 4 लोगों के क्षत-विक्षत शव मिले हैं। पुलिस ने दो की शिनाख्त कर ली है। एक मकान मालिक को बेटा है। चारों की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सिंगरौली पुलिस के मुताबिक, बरगवां क्षेत्र के बड़ोखर गांव में हिंडालको प्लांट स्थित है। प्लांट के बाहर हरिप्रसाद प्रजापति का मकान और उसके पीछे सेफ्टी टैंक बना है। जिससे दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने टैंक खुलवाकर देखा तो उसमें शव उतरा रहे थे।
यह भी पढ़ें: SDM के IPS बेटे की सड़क हादसे में मौत, ट्रेनिंग के बाद कार्यभार संभालने जा रहे थे हर्षवर्धन
मृतकों में मकान मालिक भी शामिल
पुलिस ने जेसीबी से टैंक के पैरेलल गड्ढा खुदवाकर मृतकों के शव निकलवाए। इनमें मकान मालिक हरिप्रसाद का बेटा सुरेश प्रजापति और दूसरा करण की शिनाख्त की जा चुकी है। दो मृतकों की जानकारी पहचान नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें: मंडला-डिंडौरी और बालाघाट के बाद अब माड़ा का जंगल नया ठिकाना, IB ने किया अलर्ट
जयंत इलाके में रहता मकान मालिक
पुलिस ने बताया जिस मकान में यह घटना हुई है, उसमें कोई नहीं रहता। हरिप्रसाद प्रजापति का परिवार जयंत इलाके में रहते हैं। उनका बेटा दोस्तों के साथ न्यू ईयर मनाने आया था। उसकी कार (जेएच 24 के 3393) भी घटना स्थल के पास खड़ी मिली है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS