भोपाल। मध्यप्रदेश के सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने बड़ी घोषणा की है। भाजपा विधायक ने अपने घर के सामने लोगों से कहा कि मैं एक घोषणा कर रहा हूं। सब लोग ध्यान से सुन लो। इसके बाद विधायक ने कहा कि मैं उमाकांत शर्मा आपका चरण सेवक, सादर प्रणाम करता हूं। मैंने वानप्रस्थ धारण कर लिया है। घर छोड़ दिया है। धोती कुर्ता के अलावा कोई वेश धारण नहीं करता, आप भी देख रहे हो। मैंने स्वागत सत्कार करवाना बंद कर दिया। आप लोग तौलिया, रूमाल और फूलों में जबरन खर्चा कर रहे हो। मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है। आप लोग तौलिया, रूमाल, फूल, हार कुछ न लाएं। मैं लोगों से माला नहीं डलवाऊंगा, क्योंकि आपका फालतू पैसा खर्च नहीं करना चाहता। आप लोग मेरे पैर पड़ते हो वह भी न पड़े, क्योंकि इससे मेरे पुण्य छीन हो रहे हैं।
******विनम्र प्रार्थना****** pic.twitter.com/ZXD0hZRN0h
— Umakant Sharma MLA (@Umakant80) February 23, 2024
मैं किसी की शादी में नहीं जाऊंगा
उमाकांत ने आगे कहा कि दूसरी चीज जिसे सुनकर आप लोगों को बुरा लगेगा। अब मैं किसी से पांव नहीं पड़वाऊंगा। क्योंकि मेरा पुण्य आप लोग ले जाओगे। मैं पुण्य कर ही नहीं पाऊंगा। अब मैं चाहे लड़की की शादी हो या लड़के की, किसी की शादी में नहीं जाऊंगा। केवल किसी के बुरे समय में किसी की अंतिम यात्रा में जरूर शामिल रहूंगा। ये मेरी सार्वजनिक घोषणा और संकल्प है। शादी में इसलिए जाना बंद कर रहा हूं क्योंकि आपके यहां शादी में जाऊं, और दूसरे के यहां न जाऊं तो बुरा लगेगा। इसलिए अब किसी की शादी में नहीं जाऊंगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता में नहीं जाऊंगा, नहीं जाऊंगा
उमाकांत ने कहा कि मैंने क्रिकेट की प्रतियोगिता में जाना भी बंद कर दिया है। क्योंकि जितने भी बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं। वो टेनिस बॉल से खेल रहे हैं। नतीजा क्या निकल रहा है, वो अच्छे खिलाड़ी कभी नहीं बनेंगे। वो जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर बनेंगे क्या? नहीं बनेंगे? इसलिए मैं अब किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता में नहीं जाऊंगा, जाऊंगा, नहीं जाऊंगा नहीं जाऊंगा।
आप मुझे मरा देखना चाहते हो खूब पैर पड़ो
उमाकांत की इस घोषणा के बाद लोग उनके पांव पड़ने लगे तो विधायक ने कहा कि नहीं, मेरे पांव मत पड़ना। लोगों ने कहा कि गुरुजी हम पांव नहीं पड़ेंगे तो रह नहीं पाएंगे। इसके बाद विधायक ने कहा कि अगर तुम मेरे शुभचिंतक हो, उमाकांत को जिंदा देखना चाहते हो तो पांव मत पड़ना। मरा देखना चाहते हो तो खूब पांव पड़ो।