PM Narendra Modi Harda Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ हरदा और सागर में चुनावी सभाएं करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले हरदा पुलिस अधीक्षक के एक पत्र पर सियासत शुरू हो गई। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इस पर सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल, हरदा के पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने कलेक्टर आदित्यराज सिंह को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा और ट्रैफिक जाम का हवाला देकर कृषि उपज मंडी बंद रखने का प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस ने इस सवाल उठाते हुए कहा, ऐसी सुविधा हमे भी मिलेगी क्या?
प्रधान मंत्री का पद बहुत सामान्य है। लोग सामान्य रूप से रोड शो एवं रैलीज़ में पहुँचते है। हरदा में निजी ज़मीन बिना परमिशन के टेक ओवर कर ली प्रशासन ने।मंडी बंद कर दी। भोपाल में निजी एवं सरकारी स्कूल को आदेशित किया और दवाब बना रहे है इस गर्मी में स्टूडेंट्स रोड शो में भेजे।Not Fair pic.twitter.com/Dum0dA1UbJ
— Vivek Tankha (@VTankha) April 22, 2024
चुनाव आयोग और राष्ट्रपति से शिकायत
राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को टैग कर मामले को संज्ञान में लेने और ऐसे अफसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। हालांकि, कलेक्टर आदित्यराज सिंह का कहना है कि एसपी ने सुझाव दिया है, लेकिन मंडी बंद कराने जैसा निर्णय नहीं लिया गया। निजी जमीन पर कार्यक्रम की सहमति भाजपा ने उपलब्ध कराई है, जिस आधार पर कार्यक्रम की अनुमति दी गई है।
हरदा और सागर में रैली भोपाल में रोड-शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे। इससे पहले वह सागर और बैतूल लोकसभा क्षेत्र के हरदा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान 15 दिन में पीएम मोदी का यह पांचवा MP दौरा है। 7 अप्रैल को पीएम मोदी जबलपुर, 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को पिपरिया और 19 अप्रैल को दमोह में रैली की थी।