मध्यप्रदेश : CS बदलते ही बसंत प्रताप सिंह ने छोड़ी राज्य निर्वाचन आयुक्त की कुर्सी, वीरा राणा की ताजपोशी संभव

Basant Pratap Singh and Veera Rana
X
वीरा राणा के ताजपोशी की तैयारी, बसंत प्रताप सिंह ने छोड़ी राज्य निर्वाचन आयुक्त की कुर्सी।
मध्य प्रदेश में सोमवार, 30 सितंबर को प्रशासनिक स्तर के दो बड़े बदलाव हुए। मुख्य सचिव की कुर्सी पर अनुराग जैन की ताजपोशी के साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह रिलीव हो गए।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह को रिलीव कर दिया गया। इस पद पद अब निवर्तमान सीएस वीरा राणा (Veera Rana) के पदस्थ किए जाने की चर्चा है। बसंत प्रताप सिंह भी सीएस पद से सेवानिवृत्त होने के बाद निर्वाचन आयुक्त बनाए गए थे।

कौन हैं बसंत प्रताप सिंह
बसंत प्रताप सिंह 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1 जुलाई 1958 को हुआ। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दर्शन शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए थे। बसंत प्रताप सिंह शिवराज सरकार में मुख्य सचिव रहे। सीएस पद से रिटायर होने के बाद उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया था।

कमलनाथ सरकार में मिली थी जिम्मेदारी
बसंत प्रताप सिंह कमलनाथ सरकार में राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किए गए थे। उन्होंने 1 जनवरी 2019 को कार्यभार संभाला था। 30 जून को उनका कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं हो पाई, जिस कारण राज्य निर्वाचन आयुक्त सेवा-1994 के नियम 5 के तहत वह उत्तराधिकारी की नियुक्ति तक यह जिम्मेदारी संभाले रहे। दिसंबर-2024 तक ही वह इस पद पर रह सकते थे।

यह भी पढ़ें: अनुराग जैन बने MP के नए मुख्य सचिव: CM मोहन यादव की हैं पसंद, भोपाल में रह चुके हैं कलेक्टर

वीरा राणा बन सकती हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त
राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर वीरा राणा के पदस्थापना की चर्चा है। सीएम मोहन यादव के साथ उनका समन्वय भी बेहतर है। सामान्य प्रशासन विभाग ने महालेखाकार को लिखे पत्र में इसकी ओर इशारा किया था। तब बताया गया था कि सीएस वीरा राणा के एक्शटेंशन की अवधि सितंबर में पूरी होगी। इसके बाद वह राज्य निर्वाचन आयुक्त बन सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story