MP News: विधायक पन्ना शाक्य का अजीबो-गरीब बयान, बांग्लादेश की घटना फिर होने की कही बात

MLA Shakya
X
बांग्लादेश की घटना फिर होने की बात
MP News: विधायक पन्ना लाल शाक्य का यह कथित बयान वीडियो के माध्यम से सामने आया है। जिसमें देश हित की बात करते हुए इसकी सुरक्षा की बात भी कहते हुए नजर आ रहे हैं।

MP News: मध्य प्रदेश की गुना विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक पन्नालाल शाक्य का एक बार फिर अजीबो-गरीब बयान दिया है। शाक्य ने बांग्लादेश की घटना का हवाला देते हुए कहा कि जैसा वहां हुआ है, वह अपने देश और प्रदेश में भी हो सकता है। जमीनों के विवाद का हवाला देते हुए विधायक ने घटनाओं की बात कही। साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना को लेकर सवाल किया।

देश हित की बात
विधायक पन्ना लाल शाक्य का यह कथित बयान वीडियो के माध्यम से सामने आया है। जिसमें देश हित की बात करते हुए इसकी सुरक्षा की बात भी कहते हुए नजर आ रहे हैं। कथित वीडियाे को लेकर यह जानकारी भी सामने आई है कि उन्होंने सदन में लुच्चों के बैठने की बात भी कही है। इस मौके पर उन्होंने रामायण और महाभारत में कृष्ण के विचारों की बात भी रखी। हालांकि विधायक ने सकारात्मक उदाहरण देते हुए अपनी बात का इस मौके पर समझाने की कोशिश की।

वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल
विधायक का जो वीडियो सामने आया है, उसे लेकर जानकारी दी गई है कि एक दिन पहले गुना नगरपालिका सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपना बयान दिया था। इस कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। विधायक का स्वागत गुना में रहने वाले सिंध प्रांत के लोगों ने भी किया।

पंचर की दुकान खोलने की बात पहले
बता दें कि विधायक पन्नालाल शाक्य अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले उन्होंने एक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होते हुए युवाओं को पंचर की दुकान खोलने की बात कही थी। उनके इस बयान पर विपक्ष ने भाजपा को घेरते हुए शाक्य के बयान की निंदा की थी, अब एक बार फिर शाक्य के इस तरह के बयान पर कांग्रेस सत्ता पक्ष भाजपा को घेर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story