MP News: शिवपुरी जिले में 22 अप्रैल को गुना के एक सब इंजीनियर का शव मिला था। इंजीनियर के शरीर पर गोली के निशान थे। इसलिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुट गई थी। लेकिन अब पुलिस घटना को अंजाम देने वालों के पास तक पहुंच गई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
22 अप्रैल के दिन बदरवास थाना क्षेत्र के बरखेड़ा के ओवर ब्रिज पर एक शव पड़ा मिला था। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी थी। मृतक युवक की पहचान सब इंजीनियर संजय कुशवाह के रूप में हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। जिसके बाद लगभग 20 दिन बाद पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो इस वारदात में शामिल रहे।
बिल्डर के साथ काम करता था संजय
परिजनों के मुताबिक संजय बिल्डर के साथ मिलकर काम करता था। 22 अप्रैल की रात तक वह घर नहीं पहुंचा था। तो घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी। इतने में बदरवास पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पहचान की, जिसके आधार पर मृतक के घरवालों को सूचना दी थी। पुलिस के मुताबिक युवक को गोली मारी गई थी।
तीनों आरोपी नाबालिग
पुलिस जांच में पाया गया कि तीन नाबालिगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। जिसमें दो नाबालिग गुना जिले के और एक शिवपुरी जिले का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जिसमें आरोपियों ने कई खुलासे किए।
आरोपियों ने बताया
इस मामले में पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताय कि उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसलिए पहले से ही कार को रोककर लूटने या किडनैप करने की प्लानिंग की थी। इस दौरान रात को हाइवे पर कई गाड़ियों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन कोई गाड़ी नहीं रुकी। उसी दौरान संजय कुशवाह वहां से कार लेकर निकल रहे थे, जो हाथ देने पर कार रोक ली। संजय का अक्सर शिवपुरी आना जाना रहता था इसलिए वह रास्ते में कोई मिलता तो वह उसे लिफ्ट दे देता था।
किडनैप करने की थी कोशिश
संजय की गाड़ी रुकवाकर तीनों आरोपी गाड़ी पर बैठ गए। उसके बाद गन प्वाइंट पर उन्होंने संजय को लूटने की कोशिश की, जब संजय के पास कुछ नहीं मिला तो उन्होंने संजय को किडनैप करने की कोशिश की। जब संजय ने इस घटना का विरोध किया, तो उसे गोली मार दी और हाइवे पर फेंककर कार लेकर भाग गए। हालांकि कार को कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए।