भोपाल। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर जीवंत बॉलीवुड-थीम वाला उत्सव आयोजित किया गया, जिसने संस्थान की उत्साही भावना को नई ऊर्जा दी। 

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत शांतिपूर्ण गुरु वंदना से हुई, जिसने पूरे दिन के मस्ती और उत्सव का सही माहौल तैयार किया। इसके बाद सम्माननीय शिक्षकों को एक व्यक्तिगत डायरी भेंट की गई, जिसे एक छात्र ने डिजाइन किया था, साथ ही उसमें भावपूर्ण संदेश लिखे गए थे।

इसे भी पढ़ें: भोपाल में बादल राग संगीत समारोह, सितार-संतूर जुगलबंदी... पंडित उल्हास कशालकर गायन से करेंगे शुभारंभ

डम शिराज, पहेलियां से बनाया मनोरंजक 
मनोरंजन का दौर विभिन्न रोचक खेलों से शुरू हुआ, जिसमें डम शिराज, पहेलियां, छात्रों के बॉलीवुड पात्रों का अनुमान लगाना, म्यूजिकल चेयर और कॉलेज बैंड द्वारा शानदार संगीत प्रदर्शन शामिल थे। दिन की सबसे खास बात तब थी, जब संयुक्त निदेशक अखिल सहाय ने मंच पर आकर एक दिल छू लेने वाला गीत गाया। कार्यक्रम का समापन निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष अग्रवाल द्वारा दिए गए प्रेरणादायक भाषण से हुआ, जिसने सभी के मन में उत्साह और एकता का भाव जगाया।