द साबरमती रिपोर्ट : आप भी देखना चाहते हैं लेटेस्ट मूवी ? बीजेपी के सांसद-विधायक उपलब्ध कराएंगे मुफ्त टिकट

The Sabarmati Report : द साबरमती रिपोर्ट गुजरात के गोधरा कांड पर बनाई गई है। धीरज सरना के निर्देशन में गोधरा कांड के अनछुए पहलुओं को दर्शाया गया है।;

Update: 2024-11-19 08:19 GMT
The Sabarmati Report Firts Review: Fans Praise Vikrant Massey acting movie review
The Sabarmati Report
  • whatsapp icon

The Sabarmati Report : गुजरात के गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म मध्य प्रदेश में मुफ़्त दिखाई जाएगी। सीएम मोहन यादव ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। साथ ही कहा, पार्टी के सांसद-विधायक आम लोगों को इस मूवी फ्री में दिखाएंगे। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के बीच रिलीज हुई  ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं। 

क्या है गोधरा कांड? 
गुजरात के गोधरा (Godhra incident) में 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) के कोच में आग लगा दी गई थी। जिससे वहां दंगे भड़क गए थे। फिल्म निर्माता एकता कपूर ने इसी घटना पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) मूवी बनाई है। 15 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच यह फिल्म देशभर के 600 से अधिक सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई। दर्शकों का इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

3 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन
रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 3 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। पहले वीकेंड के बाद इसका टोटल नेट कलेक्शन 6.71 करोड़ हो गया है। यह फिल्म पहले दिन ही 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म कलेक्शन भी काफी दमदार है। 

यह भी पढ़ें: विक्रांत मैसी की दमदार एक्टिंग, गोधरा कांड की कहानी बताती 'द साबरमती रिपोर्ट' का जानें रिव्यू

द साबरमती रिपोर्ट में यह एक्टर 
धीरज सरना के निर्देशन में बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी मुख्य किरदार हैं। फिल्म में वह पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के लावा राशी खन्ना (Rashi Khanna) और रिद्धि डोगरा जैसे चर्चित कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड आइकन टॉम क्रूज से मिलीं 23 साल की अवनीत कौर, 'मिशन इम्पॉसिबल 8' में होगी एंट्री?

PM मोदी और शाह ने की तारीफ  

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने X पर पोस्ट लिखकर द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की है। कहा, फेक नैरेटिव सीमित समय तक ही चल सकता है। सच्चाई सबके सामने आ रही है, यह एक अच्छी बात है।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' को सराहा है। X पर लिखा-'सच को हमेशा के लिए अंधेरे में छिपा नहीं सकते। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अतुलनीय साहस के साथ ईकोसिस्टम को नकारा है और उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सच कोउजागर किया है। 

Similar News