Lok Sabha chunav 2024: मध्यप्रदेश की 29 में से 6 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र 27 मार्च तक जमा हुए। 30 मार्च तक नाम वापसी का समय था। शनिवार को 10 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। सबसे अधिक 8 नामांकन छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से वापस हुए हैं। जबलपुर से 2 प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ा है। 9 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गए हैं। बता दें कि सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट के लिए पहले चरण में नामांकन भरे गए थे। इन छह सीटों के लिए 113 प्रत्याशियों ने 153 नामांकन दाखिल किए थे। छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 24 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किए थे। सबसे कम 14 नामांकन शहडोल में भरे गए थे।

इनके नामांकन हुए निरस्त 
छिंदवाड़ा से संजय पांडेय निर्दलीय, पवन शाह सरियाम अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, बालाघाट से मनोज सैय्याम राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, दीपक कुमार चौधरी निर्दलीय, राजकुमार निर्दलीय और महादेव नागदेवे निर्दलीय उम्मीदवार के नामांकन निरस्त हुए हैं। सीधी से छाया साकेत निर्दलीय और रामचंद्र कोल निर्दलीय के भी नामांकन रिजेक्ट हुए हैं। जबलपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने वाले पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का नामांकन निरस्त हुआ था, क्योंकि कांग्रेस ने यहां दिनेश यादव को टिकट दिया है।

इन उम्मीदवारों ने खुद छोड़ दिया मैदान 
जबलपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय पर्चा दाखिल करने वाले प्रकाश परौहा और महिपाल ज्योतिष ने नाम वापस ले लिया है। छिंदवाड़ा से हरेंद्र बंटी गौहर, अब्दुल जाहिद मंसूरी, श्याम शिवहरे, झमकलाल सरियाम, गजानन मकड़े, अरविन्द यादव, 
विनोद पाठक गुरुजी और विजय किशन प्रताप बहादुर ने लोकसभा का मैदान खुद से छोड़ दिया है। इन सभी उम्मीदवारों ने निर्दलीय नामांकन भरे थे। 

सतना से गणेश सिंह ने भरा पर्चा 
दूसरे चरण में एमपी की सात लोकसभा सीट टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। राजनीतिक पार्टियों समेत निर्दलीय प्रत्याशी चार अप्रैल तक नामांकन कर सकते हैं। आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 26 अप्रैल को इन सीटों पर मतदान होगा। शनिवार को बैतूल से सांसद दुर्गादास उइके, सतना से सांसद गणेश सिंह और दमोह से राहुल सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। होशंगाबाद से निर्दलीय राकेश रामप्रसाद रिकी और पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक से अजीत कुमार जायसवाल ने पर्चा दाखिल किया है।  

जानें किस सीट से कितने उम्मीदवारों ने भरे थे नामांकन   

सीट प्रत्याशी पर्चे
छिंदवाड़ा 24 31
जबलपुर 22 33
सीधी  22 30
बालाघाट  19 27
मंडला  16 18
शहडोल 10  14

एमपी में 29 लोकसभा सीटें: जानें कहां, कब होगा मतदान