Madhya Pradesh News: परिवार के साथ दाह संस्कार में शामिल होने आए भाई-बहन सहित तीन बच्चों की लखुंदर नदी में डूबने से मौत हो गई। घंटों मशक्कत के बाद शुक्रवार देर रात ग्रामीणों ने दो बच्चों के शव निकाल लिए। शनिवार को सुबह पुलिस और एसडीआरएफ ने तीसरे बच्चे का शव बरामद किया है। घटना आगर-मालवा के नलखेड़ा के छालड़ा गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिलाओं के पीछे-पीछे गए बच्चे नदी में डूब गए
जानकारी के मुताबिक, मोनू (7), मुस्कान (8) और राजू (8) अपने परिवार के साथ बुजुर्ग बाबू सिंह के दाह संस्कार में शामिल होने छालड़ा गांव आए थे। परिवार के पुरुष शवयात्रा में चले गए और महिलाएं लखुंदर नदी पर नहाने चली गईं। तीनों बच्चे महिलाओं के साथ नदी चले गए। महिलाएं जब लौटने लगीं तो बच्चे नजर नहीं आए। घर आकर परिजनों को बताया। परिजन और ग्रामीणों ने तलाश की तो मोनू और राजू के कपड़े नदी में नजर आए। काफी तलाश के बाद दोनों के शव बरामद हुए।
देर रात तक मुस्कान नहीं मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और SDRF टीम ने पूरी रात मुस्कान की तलाश की। शनिवार सुबह बच्ची का शव मिला। मोनू और मुस्कान सगे भाई बहन थे।
माता-पिता रो-रोकर बेहाल
तीनों बच्चों के डूबने की खबर से परिवार में चीख-पुकार मच गई। बच्चों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चों की तलाश करना शुरू कर दिया। ग्रामीण और परिवार के लोगों ने काफी तलाश तब दो बच्चों के शव मिले। बच्ची का पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और SDRF की टीम ने रातभर तलाश की तब जाकर शनिवार को बच्ची का शव बरामद हुआ।