satta king: जुए-सट्टे के दांव में फंसे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल हुआ तो SP ने कर दी बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

satta king: टीकमगढ़ में जुआ-सट्टा खेलना पुलिस वालों को भारी पड़ गया। एक साथ बैठकर जुए-सट्टे पर दांव लगा रहे छह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ आरक्षकों का जुआ खेलते हुए का वीडियो सामने आने के बाद SP रोहित काशवानी ने बड़ी कार्रवाई की है। SP ने सोमवार को 6 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद कुछ और आरक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
टीकमगढ़: जुए-सट्टे में दांव लगाना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, SP ने छह पुलिसवालों को किया सस्पेंड pic.twitter.com/qxDITNbU4k
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) September 16, 2024
इन आरक्षकों पर गिरी गाज
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कोतवाली, देहात, दिगौड़ा और पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर जुआ खेलते देख रहे हैं। वायरल वीडियो SP तक पहुंचा और SP ने तत्काल कोतवाली में पदस्थ मनोज अहिरवार, अनिल पचौरी और सूरज राजपूत को सस्पेंड कर दिया। देहात थाने में पदस्थ भुवनेश्वर अग्निहोत्री, दिगौड़ा थाना सलमान खान और पुलिस लाइन में रितेश मिश्रा को भी SP ने निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Satta Bazar: सट्टेबाज की पुलिस को खुली चुनौती, दम है तो सट्टा किंग को पकड़कर दिखाओ
जांच के बाद और लोगों पर गिर सकती है गाज
एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच में पता चल जाएगा कि वीडियो कितने दिन पुराना है। वायरल वीडियो में 12 लोग दिख रहे हैं। बाकी लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। वीडियो किसने बनाया और वायरल किया? यह भी पता लगाया जा रहा है। जांच के आधार पर बाकी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, जुआ खेलते हुए आरक्षकों का वीडियो पिछली दिवाली का बताया जा रहा है।
सिंगरौली में एसआई का वर्दी फाड़ने का मामला
सिंगरौली के बैढ़न थाने में पदस्थ एक एसआई का वर्दी फाड़ने और टोपी, बेल्ट फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो 2 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। यह वीडियो थाना प्रभारी के चेंबर का है, जहां नगर निगम के अधिकारी, थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी और एएसआई समेत कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS