Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रविवार (15 दिसंबर) को दर्दनाक घटना हुई। 13 साल की बच्ची परिजन के साथ मेला घूमने पहुंची। झूला झूलते वक्त बच्ची की चोटी झूले में फंस गई। एक झटके में चमड़ी समेत सिर के सारे बाल उखड़ गए। दर्द से कराहती मासूम चीखने लगी। गंभीर घायल बच्ची को परिजन जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। घटना दिगौड़ा थाना क्षेत्र के कुर्राई और बर्मा ताल गांव की है। बच्ची की हालत नाजुक है। 

बगराज माता मंदिर में लगा था मेला 
कुर्राई और बर्मा ताल गांव के बीच प्राचीन बगराज माता मंदिर में सतचंडी महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। रविवार को भंडारे के साथ समापन कार्यक्रम चल रहा था। मंदिर में मेला लगा हुआ था। बैदऊ गांव की रहने वाली चाहत (13) पिता रामकुमार सेन शाम को अपने परिजनों के साथ मेला देखने पहुंची थी। मेले में बच्ची झूला झूलने लगी। बच्ची की चोटी झूले में फंस गई और  सिर के सारे बाल उखड़ गए। बच्ची की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें: वेयरहाउस मैनेजर ने आत्महत्या की: सुसाइट नोट में लिखी मौत की दास्तां 

भिंड में हुई थी ऐसी घटना 
बता दें कि तीन महीने पहले भिंड में ऐसी ही घटना हुई थी। गोरमी के रहने वाले अमीन खान की 14 साल की बेटी आइन, छोटी बहन इनाया को मेले में ले गई थी। आइन की सहेलियां भी उसके साथ थीं। सभी ब्रेक डांस झूला झूल रही थीं, बच्ची आइन की गोद में थी, जो उसके हाथ से छूटकर गिर गई।  परिजन बच्ची को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।