Tikamgarh slapping video: राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में थप्पड़कांड हो गया। टीकमगढ़ में सोमवार (18 नवंबर) किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा बोल दिया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बवाल बढ़ता देख लेडी टीआई मौके पर पहुंची और युवक को थप्पड़ मार दिया। जवाब में बौखलाए युवक ने भी टीआई के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवां गांव की है। थप्पड़बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

किसान की मौत के बाद बवाल 
जानकारी के मुताबिक, किसान गोकुल लोधी रविवार रात घर से खेत पर जाने के लिए निकला। सोमवार सुबह गोकुल का शव सड़क पर मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन बड़ागांव थाना शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस ने बुडेरा थाने का मामला बताकर परिजन को लौटा दिया। पुलिस के रवैये से नाराज परिजन ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

इसे भी पढ़ें: टोंक में उपद्रव के बाद पुलिस एक्शन: SDM काे थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार, जानें रात भर में क्या-क्या हुआ

पहले टीआई ने मारा चांटा, फिर युवक ने जड़ा थप्पड़
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता मौके पर पहुंचीं। अनुमेहा ने प्रदर्शन कर रहे एक युवक को चांटा मारा। युवक ने भी पलटकर टीआई के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़कांड के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल बन गया। 1 घंटे बाद ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत कराया गया।

इसे भी पढ़ें:  नरेश मीणा क्राइम हिस्ट्री: राजस्थान पुलिस ने 'थप्पड़बाज' का खोला काला चिट्ठा, इन थानों में दर्ज हैं 23 मुकदमे

मामले की जांच की जा रही है
टीकमगढ़ SDOP राहुल कटरे के मुताबिक, बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता जाम हटाने मौके पर पहुंचीं थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवक से विवाद हो गया। भीड़ का फायदा उठाकर युवक ने थाना प्रभारी को थप्पड़ मार दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में मामला सड़क दुर्घटना का नजर आ रहा है। मामले की जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।