Tiranga Yatra: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा लहराकर यात्रा की शुरुआत की। नरेला विधानसभा के सुभाष आरओबी से शुरू हुई यात्रा में हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे। बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाओं में उत्साह नजर आया। यात्रा में देशभक्ति के गीत गूंजे। यात्रा के कारण तीन ओर से ट्रैफिक बंद किया गया। यात्रा के स्वागत के लिए 101 मंच लगाए गए हैं। सभी समाजों, वर्ग के लोग पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। 

विवेक सागर और ऐश्वर्य का सम्मान 
तिरंगा यात्रा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने ओलिंपियन विवेक सागर और अर्जुन अवॉर्डी ऐश्वर्य प्रताप सिंह का स्वागत कर सम्मान किया। इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और महापौर मालती राय भी मौजूद रहीं। तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने वालों को डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।  

यात्रा के कारण ट्रैफिक में किया बदलाव 
तिरंगा यात्रा प्रभात चौराहा से अशोक बिहार, परिहार चौराहा, पुष्पा नगर होते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर समाप्त होगी। प्रभात चौराहा से 80 फीट रोड होकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन, भारी वाहन, अनुमति प्राप्त वाहन, सिटी बस, आदि माल वाहक वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक परिवर्तित रहेगा। 

इस रोड से आवागमन पूरी तरह बंद 
आईटीआई तिराहा, बोगदा पुल और मेहता मार्केट से प्रभात की ओर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। रायसेन की ओर से आने वाले वाहन आईटीआई रोड तिराहे से बाएं मुड़कर कॅरियर कॉलेज होकर आ-जा सकेंगे। बोगदा पुल से प्रभात की ओर जाने वाले वाहन जिंसी, होशंगाबाद रोड होते हुए आ-जा सकेंगे। मेहता मार्केट से प्रभात की ओर जाने वाले वाहन अंडर ब्रिज से आ-जा सकेंगे।