MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिन अच्छी बारिश का दौर जारी है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, जुलाई महीने में 106 फीसदी बारिश का अनुमान है। जुलाई में एक अवरेज 15 इंच बारिश होती है। जो कि कुल बारिश का 40 फीसदी हिस्सा है। मंगलवार को इंदौर-भोपाल सहित 28 जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान है।
मंगलवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, उज्जैन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, श्योपुर, भिंड मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी सिंगरौली, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, धार बड़वानी, मंदसौर, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा में अच्छी बाारिश की उम्मीद है। अन्य जिलों में भी मौसम खुशनुमा रहा।
मंडला में सर्वाधिक 55 मिमी बारिश
सोमवार को मध्य प्रदेश के मंडला में सर्वाधिक 55 मिमी दर्ज की गई। जबकि, सीधी में 2 इंच, रायसेन में सवा इंच, पचमढ़ी-धार में 1-1 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। भोपाल, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, बैतूल, छिंदवाड़ा, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, खरगोन में भी अच्छी बारिश हुई। है। कुछ जिलों में देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा।
15 जुलाई तक अच्छी की उम्मीद
मौमम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, 3 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। लिहाजा, 15 जुलाई तक अच्छी बारिश की उम्मीद है।
पचमढ़ी में सबसे कम तापमान
- जबलपुर में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। शाम को बारिश हुई। लिहाजा, अधिकांश जिलों में टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज की गई है।
- पचमढ़ी में सबसे कम 24 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। रतलाम, छिंदवाड़ा, सीधी, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, सतना, बैतूल और शाजापुर में भी तापमान 30 डिग्री से कम रहा।
- ग्वालियर में सर्वाधिक 35.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। भोपाल में 29.2 डिग्री, इंदौर में 30.4 डिग्री, जबलपुर में 30.5 डिग्री और उज्जैन में पारा 31 डिग्री पारा रहा।