MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने जबलपुर-शहडोल सहित  14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। भोपाल राजगढ़-सहित कुछ 9 जिलों में कोल्ड-डे रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार से एमपी के 28 जिलों में शीतलहर और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा। 

शीतलहर और कोल्ड-डे का अलर्ट 
मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, सिवनी, नर्मदापुरम सहित कुछ जिलों में शीतलहर का असर है। जबकि, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, नीमच, विदिशा, कटनी और सीधी में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। 

दिसंबर के पहले पखवाड़े में बढ़ी ठंड 
मध्यप्रदेश में आमतौर पर इतनी ठंड दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में होती थी, लेकिन इस बार दिसंबर के पहले पखवाड़े में ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भोपाल और इंदौर में दिसंबर की रातें काफी ठंड रहती हैं। यह ट्रेंड पिछले साल भी देखा गया था। 

स्कूलों की टाइमिंग बदली
ठंड के चलते इंदौर, भोपाल और सागर सहित एमपी के कई जिलों में स्कूल टाइमिंग बदली गई है। भोपाल में स्कूल सुबह 9 बजे से खुलते हैं। ठंड से बचने चिड़ियाघर और मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। जानवरों के लिए हीटर लगाए गए हैं।