Bhopal Railway Division: भोपाल रेलवे स्टेशन पर 10 घंटे देरी से आ रही ट्रेनें, यात्रियों की परेशानी; ये रही वजह

Trains Dely upto 10 hour due to Route Change and Fog in Bhopal Railway Station
X
भोपाल देरी से पहुंच रही ट्रेनें
Bhopal News: ग्वालियर-झांसी खंड में तीसरी लाइन के कार्य के चलते ट्रेनों का रूट परिवर्तन किया गया है। दूसरी तरफ कोहरे की वजह से ट्रेनें की रफ्तार पर असर पड़ा है। इसके चलते 10 घंटे की देरी से ट्रेनें भोपाल पहुंच रहीं।

भोपाल (कपिल देव श्रीवास्तव): राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर जो यात्री रविवार देर रात और सोमवार सुबह ट्रेन पकड़ने पहुंचे, उन्हें घंटों बैठकर इंतजार करना पड़ा।

दरअसल, रेलवे की ओर से उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के ग्वालियर-झांसी खंड में तीसरी लाइन के कार्य के संदर्भ में संदलपुर-आंतरी स्टेशनों के बीच अप लाइन पर कट और कनेक्शन कार्य के चलते भोपाल स्टेशन सहित मंडल के विभिन्न से गुजरने वाली कई ट्रेनों को 22 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था।

इधर, ट्रेनों पर कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है। इसके चलते भोपाल आने वाली गाड़ियों की रफ्तार पर असर पड़ा है। जिसके चलते रविवार देर रात और सोमवार आने वाली ट्रेनें डेढ़ घंटे से 10 घंटे तक की देरी से पहुंची। इसके चलते सर्दी के बीच यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में परेशान होना पड़ा।

यह ट्रेनें देरी से पहुंची
12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस- 10:00 घंटे लेट आई
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस- 9:35 घंटे लेट आई
12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस- 5:10 घंटे लेट आई
12724 आंध्र एक्सप्रेस- 2.15 घंटे लेट आई
12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस- 2:10 घंटे लेट आई
12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस- 1: 52 घंटे लेट आई
12722 दक्षिण एक्सप्रेस- 1:30 घंटे लेट आई
12616 जीटी एक्सप्रेस- 1:35 घंटे लेट आई
11058 अमृतसर एक्सप्रेस- 1:20 घंटे लेट आई
12002 शताब्दी एक्सप्रेस- 36 मिनट देरी से आई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story