MP में फिर बड़ा फेरबदल: 9 IAS अफसरों के तबादले, अनुपम राजन की जगह सुखवीर सिंह को बनाया निर्वाचन पदाधिकारी

IAS transfer in MP
X
IAS transfer in MP
IAS Transfer: मध्यप्रदेश में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। 20 अगस्त की रात 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अनुपम राजन की जगह सुखबीर सिंह को नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है।

IAS Transfer: मध्यप्रदेश की 'मोहन सरकार' ने फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 20 अगस्त की देर रात 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की राज्य सरकार में वापसी हुई है। राजन को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। सुखबीर सिंह को नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है। बता दें कि इससे पहले 10 अगस्त को 47 IAS और IPS के तबादले किए गए थे।

जानें किसे, कौन सी जिम्मेदारी सौंपी
रक्षाबंधन के एक दिन बाद मंगलवार की रात जारी तबादला सूची के मुताबिक, प्रमुख सचिव उद्यानकी और खाद्य प्रसंस्करण सुखवीर सिंह अब एमपी के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। श्रीमन शुक्ल शहडोल संभाग के कमिश्नर की कमान संभालेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी निभा रहे एस कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है।

ऋषि गर्ग को राज्य योजना आयोग आ सदस्य सचिव बनाया
अवि प्रसाद को CEO रोजगार गारंटी परिषद के पद पर पदस्थ किया है। ऋषि गर्ग को उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के पद से हटाते हुए अब राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव, आर्थिक और सांख्यिकी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त रवीन्द्र सिंह को मंत्रालय में सचिव बनाया है।

अमित राठौर को वित्त विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी
भोपाल मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी रहे सिबि चक्रवर्ती एम. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त सह-सचिव बनाए गए हैं। वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। राठौर के पास वाणिज्यिक कर विभाग और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story