MP News: मध्य प्रदेश के ताला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ युवा डॉक्टर डॉ. राहुल वर्मा की असामयिक मृत्यु हो गई। उन्हें रविवार सुबह उनके शासकीय निवास मानपुर में मृत अवस्था में पाया गया। सहकर्मियों के अनुसार, डॉ. राहुल रात को पूरी तरह से स्वस्थ थे और उन्होंने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से सामान्य बातचीत भी की थी। हालांकि, सुबह जब उनके निधन की खबर आई, तो पूरे स्वास्थ्य विभाग में सन्नाटा छा गया।

ब्लड प्रेशर से थे पीडित
डॉ. राहुल वर्मा की मृत्यु के कारणों को लेकर शुरूआत में किसी तरह की गंभीर बीमारी का पता नहीं चला था। हालांकि, हालिया दिनों में उन्हें ब्लड प्रेशर से संबंधित कुछ समस्याएं थी और एक कार्डियोलॉजिस्ट से परामर्श लेने की सलाह भी दी गई थी, लेकिन व्यस्तता के कारण वे समय नहीं निकाल पाए थे। जैसे ही डॉक्टर्स को इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत डॉ. राहुल को मानपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर डॉक्टर की मृत्यु को हार्ट अटैक के कारण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर के पुराने बस स्टैंड में बड़ी वारदात : सिक्योरिटी गार्ड ने युवक की हत्या कर शव जलाया, क्राइम हिस्ट्री देख पुलिस भी हैरान

अविवाहित थे डॉ. राहुल वर्मा 
डॉ. राहुल वर्मा एक समर्पित और योग्य चिकित्सक थे, जो ताला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी असामयिक मृत्यु से न केवल उनके परिवार को, बल्कि जिले के स्वास्थ्य विभाग को भी गहरा धक्का लगा है। स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों और उनके सहकर्मियों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है।

डॉ. राहुल वर्मा अविवाहित थे, और उनकी असामयिक मृत्यु ने उनके परिजनों के साथ-साथ उनके सहकर्मियों को भी स्तब्ध कर दिया है। घटना की जानकारी उनके परिजनों को पन्ना जिले के अजयगढ़ में दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद, उनका शव जिला अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया है।