Logo
Dangerous Disease in Dewas MP: मध्यप्रदेश के देवास से हैरान करने वाली खबर है। खेड़ा माधवपुर गांव में अज्ञात बीमारी फैल गई। बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 70 लोग बीमार हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तीन टीमें गांव पहुंचीं हैं। 

Dewas to Dangerous Disease Death: मध्यप्रदेश के देवास से हैरान करने वाली खबर है। टोंक खुर्द तहसील के खेड़ा माधवपुर गांव में अज्ञात बीमारी फैल गई। बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 70 लोग बीमार हैं। कांग्रेस नेता ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की तो सरकार हरकत में आई। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तीन टीमें खेड़ा माधवपुर गांव पहुंचीं हैं। जानलेवा बीमारी कौन सी है? क्यों लोगों में फैली? अभी विशेषज्ञ इसका पता नहीं लगा पाए हैं। डॉक्टर की टीम लोगों का इलाज कर रही है।

कांग्रेस नेता की पोस्ट 
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने एक्स पर Tweet कर लिखा है कि देवास के टोंकखुर्द तहसील के माधवपुर खेड़ा में एक विचित्र बीमारी का प्रकोप है। यह कौन सी बीमारी है, कोई नहीं बता पा रहा! बीमारी से प्रभावित दो ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि गांव के 70 लोग जिला चिकित्सालय और अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं। केके मिश्रा की पोस्ट के बाद सरकार हरकत में आई।

130 लोगों की जांच, 16 के लिए सैंपल 
गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। दो लोगों की मौत के बाद गांव में 130 लोगों की जांच की गई। 16 लोगों के सैंपल लिए गए। परिजन और इलाज करने वाले डॉक्टरों से टीमें कारणों का पता लगा रही हैं। अब तक के सर्वे में किसी को मलेरिया, डेंगू, हैजा या किसी अन्य तरह की बीमारी होने की बात सामने नहीं आई है। 

एक की 26 और दूसरे की तीन मई को मौत 
देवास सीएमएचओ शिवेंद्र मिश्रा के मुताबिक, गांव में पिछले कुछ दिनों से लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली है। गांव के एक व्यक्ति की उल्टी, बुखार होने के तबीयत खराब हुई। उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 26 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी। तीन मई को एक और व्यक्ति की मौत इसी गांव में हुई है। 

कांग्रेस नेता की एक्स पर एक और पोस्ट 

टाइफाइड और पीलिया फैलने की आशंका
भोपाल के स्वास्थ्य संचालनालय से दो डॉक्टरों की टीम भेजा है। इंदौर से दो टीमें भेजी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, गांव में टाइफाइड और पीलिया फैलने की आशंका है। हालांकि, विशेषज्ञों के दलों द्वारा अस्पतालों में भर्ती मरीजों के सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। इसके बाद ये साफ हो पाएगा कि कौन सी बीमारी फैली है। 

5379487