Madhya Pradesh News: ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करने वाले सावधान हो जाएं। आपके साथ भी ऐसा हादसा हो सकता है। सागर के बीना में वेंडर से ट्रेन में यात्रियों पर चाय गिर गई। चाय गिरते ही कोच में अफरा-तफरी मच गई। धक्का लगने से गेट पर बैठकर यात्रा कर रहे दो युवक चलती ट्रेन से गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक घटना बीना के करोंदा रेलवे स्टेशन के पास हुई।
सो रहे युवकों पर गिरी चाय
शुक्रवार सुबह 6.30 बजे करोंदा स्टेशन से गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस गुजरी। एक वेंडर चाय बेचने के लिए जनरल कोच में चढ़ा। वेंडर के एक हाथ में थर्मस था, जिसका ढक्कन अचानक खुल गया। कोच में नीचे सो रहे विश्वनाथ (27) निवासी गोंडा, मनीष (25) निवासी महाराजगंज पुणे, दीपक (32) निवासी गोरखपुर के ऊपर चाय गिर गई। तीनों झुलस गए। तीनों हड़बड़ाकर उठे तो कोच में अफरा-तफरी मच गई। सभी इधर-उधर भागे।
यात्रियों ने वेंडर को पकड़कर GRP को सौंपा
अफरा-तफरी में गेट पर बैठे दो युवक नीचे गिर गए। करोंदा स्टेशन पहुंचने पर भानगढ़ पुलिस को जानकारी दी गई। यात्रियों ने वेंडर को पकड़कर ट्रेन के बीना स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी को सौंपा। जीआरपी ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।