UDISE Report: MP में सुधर रहा शिक्षा का बुनियादी ढांचा, छात्र-शिक्षक अनुपात में छत्तीसगढ़ और राजस्थान आगे

UDISE Report: मध्यप्रदेश में शिक्षा का बुनियादी ढांचा सुधर रहा है। अधोसंरचना के मामले में MP के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों की बराबरी कर रहे हैं, लेकिन टीचर-स्टूडेंट्स में काफी पीेछे हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सहित कई राज्य MP से आगे हैं।;

Update: 2025-01-18 13:37 GMT
UDISE Report news in hindi
UDISE Report: मध्य प्रदेश में सुधर रहा शिक्षा का बुनियादी ढांचा, छात्र-शिक्षक अनुपात में राजस्थान-छत्तीसगढ़ अव्वल।
  • whatsapp icon

UDISE Report: मध्यप्रदेश में शिक्षा का बुनियादी ढांचा सुधर रहा है। अधोसंरचना के मामले में एमपी के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों की बराबरी कर ली, लेकिन टीचर और स्टूडेंट्स के मामले में पिछड़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश इस मामले में झारखंड, बिहार और यूपी से भी पीछे है। यह खुलासा, केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफॉरमेशन सिस्टम (यूडीआई) फॉर एजुकेशन प्लस रिपोर्ट से हुआ है। 

यूडीआईएसई रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में सुविधाएं जरूर बढ़ी हैं, लेकिन छात्र संख्या कम हो रही है। छात्र-शिक्षक अनुपात के मामले में भी मध्य प्रदेश राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलांगना सहित कई राज्यों से पीछे है। मध्य प्रदेश की प्राइमरी स्कूलों में 11 छात्रों पर एक शिक्षक और मिडिल स्कूलों में 16 छात्रों पर एक शिक्षक है। जबकि, राजस्थान, तेलंगाना में यह अनुपात 12 और छत्तीसढ़ में 15 है। 

राज्यवार स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात 

राज्य प्राइमरी स्कूल मिडिल स्कूल
मध्य प्रदेश 11 16
राजस्थान 12 12
तेलांगना 11 12
छत्तीसगढ़ 11 15
उत्तर प्रदेश 13 22

MP में स्कूल टीचर और स्टूडेंट्स की स्थिति

  • रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश की 1,23,412 स्कूलों में 1 करोड़ 53 लाख 61 हजार 543 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। जबकि, 6 लाख 39 हजार 525 शिक्षक पदस्थ हैं। इनमें 92,439 सरकारी, 581 सरकारी सहायता, 28,910 निजी स्कूल और 1482 अन्य स्कूल संचालित हैं। 
  • मध्य प्रदेश के 39.4 फीसदी स्कूल प्राइमरी और फाउंडेशनल हैं। जबकि 35.7 फीसदी मिडिल और 14.9 फीसदी हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। 21.02 फीसदी शिक्षक फाऊंडेशनल स्कूलों में पदस्थ हैं। जबकि, 37.9% मिडिल स्कूलों और 40.9 फीसदी टीचर हायर सेकेंडरी स्कूलों में पदस्थ हैं। 
  • यूडीआईएस रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कुल 6.40 लाख टीचर सेवारत हैं। इनमें 3 लाख से अधिक शिक्षक 28,910 प्राइवेट स्कूलों में पदस्थ हैं। जबकि, 92,439 सरकारी स्कूलों में 3.21 लाख टीचर सेवाएं दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: MP BOARD ने फिर इसे क्यों किया लागू; मध्य प्रदेश के इन छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ

UP में 15 लाख से अधिक शिक्षक 
भारत में 98 लाख से अधिक शिक्षक सेवारत हैं। इनमें से 51 फीसदी सरकारी और 38 फीसदी टीचर सरकारी स्कूलों में सेवारत हैं। सर्वाधिक 15 लाख से अधिक शिक्षक उत्तर प्रदेश, 7.76 राजस्थान में, महाराष्ट्र में 7.38 लाख, मध्य प्रदेश में 6.40 लाख, तेलंगाना में 3.41 लाख और छत्तीसगढ़ में 2.79 लाख शिक्षक पदस्थ हैं। 

MP Government School

MP की सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं 

  • रिपोर्ट में दावा किया गया कि मध्यप्रदेश में कुल 92,439 सरकारी स्कूल हैं। इनमें से 85,333 में हाथ धोने की सुविधा, 91749 में शौचालय, 92081 में पेयजल, 81278 में बिजली कनेक्शन और 92343 स्कूलों में लाइब्रेरी की सुविधा है। 
  • 67083 स्कूलों में चिकित्सीय परामर्श और जांच, 37,593 में कंप्यूटर सुविधा और 29,900 स्कूलों में इंटरनेट सुविधा मौजूद है।  

Similar News