उज्जैन को 656.55 करोड़ की सौगात: CM मोहन यादव ने रखी 16 सड़क परियोजनाओं की नींव

Ujjain Road projects: मुख्यमंत्री मोहन यादव गृह जिले उज्जैन को करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं। रविवार 13 अक्टूबर को सीएम मोहन यादव उज्जैन में 656.55 करोड़ की लागत से बनने वाली 16 सड़कों की आधारशिला रखी है। साथ ही प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का उद्घाटन किया। उज्जैन में बनने वाली यह सड़कें न सिर्फ क्षेत्र की बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि शहर को समृद्ध और विकसित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाएंगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, उज्जैन में बनने वाली इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली सड़क सुविधाएं उपलब्ध कराना और सामाजिक-आर्थिक प्रगति की गति को तेज करना है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, सड़क निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। ताकि, क्षेत्र में मजबूत और दीर्घकालिक सड़कों का निर्माण हो। नागरिकों को आने वाले कई वर्षों तक लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री का विजन सिर्फ सड़कों के निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की लहर चल रही है, जिससे हर क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है।
उज्जैन न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि धार्मिक रूप से भी इसका विशेष महत्व है। महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए हर साल करोड़ों श्रद्धालु यहां आते हैं। इन सड़कों के निर्माण से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की यात्रा अधिक सुगम हो जाएगी, जिससे धार्मिक और पर्यटन उद्योग को प्रगति का एक नया आयाम मिलेगा। उज्जैन की नई और बेहतर सड़कों से न केवल यातायात की सुगमता बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।
सड़क परियोजनाओं का उद्देश्य उज्जैन को बेहतर सड़कों से जोड़ना और शहर के भीतर तथा बाहरी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करना है। आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से इन सड़कों को लंबे समय तक टिकाऊ और मजबूत बनाया जाएगा। उज्जैन के निवासियों, व्यापारियों और किसानों को इन सड़कों से सीधा लाभ प्राप्त होगा, क्योंकि इससे उनके आवागमन में आसानी होगी और क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उज्जैन की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा प्राप्त होगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS