उज्जैन में बर्बरता: युवक को चप्पलों से पीटा, मुंह में जूते ठूंसे, पेशाब पिलाई और गंजा करके गांव में घुमाया, जानें पूरा मामला

vandalism in ujjain
X
घटना का वीडियो समाज के ग्रुप पर वायरल हुआ तब पुलिस तक पहुंचा मामला।
MP Crime News: उज्जैन में बर्बरता और अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गईं। शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने पर समाज के लोगों ने युवक को पेशाब पिला दी। प्रेमिका से ही उसे चप्पल से पिटवाया। इतना ही नहीं युवक की आधी मूंछ काटी। गंजा करके गांव में घुमाया।

भोपाल। बंजारा समाज के एक युवक के साथ बर्बरता और अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गईं। एक युवक शादीशुदा महिला को भगाकर ले गया। महिला के ससुराल वालों ने गांव वालों की मदद से दोनों को राजस्थान में पकड़ा और फिर उज्जैन लेकर आए। यहां पर युवक के साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दी गईं। महिला के परिजनों ने पहले तो युवक को पेशाब पिलाई। मुंह में जूते ठूंसे और फिर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं प्रेमिका से चप्पल से पिटवाया। युवक की आधी मूंछ काटी। गंजा करके गांव में घुमाया। मामला उज्जैन के भाटपचलाना थाने के देवली देसी गांव का है। घटना का वीडियो समाज के ही ग्रुप पर वायरल हुआ तब पुलिस तक मामला पहुंचा।
जानें पूरा मामला: पेड़ से बांधकर जूते-चप्पल की माला पहनाई
मामला प्रेम-प्रसंग का है। युवक घटि्टया थानाक्षेत्र के भीलखेड़ी गांव का रहने वाला है। बंजारा समाज का युवक एक महिला को भगाकर ले गया था। महिला के दो बच्चे हैं। परिवार और गांव के लोग युवक और महिला को राजस्थान से पकड़कर भाटपचलाना ले आए। लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर जूते-चप्पल की माला पहनाई। उसका और परिवार का नाम पूछते हुए मुंह में जूते ठूंसे। इसके बाद भी अमानवीयता की थोड़ी कसर बच गई तो उसे पेशाब पिलाई। इतनी दरिंदगी के बाद युवक के साथ मारपीट भी की गई।

पुलिस आरोपियों की तलाश का रही है
युवक के साथ की गई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। VIDEO में लोग युवक से सिर पर जूता रखने के लिए भी कह रहे हैं। जिस महिला को वह भगा ले गया था, उसे बुलाकर चप्पलों से पिटवाया, बाद में महिला को भी पीटा गया। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। किसी ने भी अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। VIDEO के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story