उज्जैन में ढाई करोड़ की ठगी: मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर रिटायर्ड मैनेजर से ट्रांसफर कराए रुपए 

उज्जैन की मंगल कॉलोनी में रहने वाले रविन्द्र कुलकर्णी (76)  हिन्दुस्तान कॉपर में मैनेजर थे। साइबर ठग के झांसे में आकर उन्होंने 11 से 13 सितंबर के बीच 2.55 करोड़ रुपए आरोपियों के खाते ट्रांसफर कर दिए। ;

Update: 2024-09-23 08:34 GMT
Cyber Fraud in Ujjain
उज्जैन में मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर रिटायर्ड मैनेजर से ट्रांसफर कराए ढाई करोड़।
  • whatsapp icon

Cyber Fraud in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। बदमाशों ने यहां 76 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी को पोर्न वीडियो और मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर ढाई करोड़ रुपए ठग लिए। पीड़ित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में पदस्थ थे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

उज्जैन की मंगल कॉलोनी में रहने वाले रविन्द्र कुलकर्णी (76)  हिन्दुस्तान कॉपर में मैनेजर थे। 20 सितंबर को उन्होंने माधव नगर पुलिस बताया कि बदमाशों ने 10 सितंबर को कॉल किया था। कॉलर ने कहा, मुंबई के तिलकनगर थाने में आपके खिलाफ केस दर्ज है। कुलकर्णी यह सुनते ही परेशान हो गए। वह किसी को कुछ बता पाते कि ठग ने फिर कॉल किया। खुद को हेमराज कोली और मुंबई के अंधेरी थाने का एसआई बताया। कहा, आपका नाम मनी लॉड्रिंग और पोर्न वीडियो के केस में आया है। 3 साल की जेल और 5 लाख जुर्माना हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री के साथ हो गया बड़ा कांड: कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट हैक, जानें हैकर्स ने पोस्ट कर क्या लिखा

ठग ने बुजुर्ग दंपती को किसी से मिलने और कुछ भी बताने से मना किया था। दंपती तीन दिन तक घर में ही बंद रहे। साथ ही उन्हें लगातार फोन कर रुपयों की डिमांड करते रहे। उनकी धमकियों से परेशान होकर बुजुर्ग दंपती ने 11 से 13 सितंबर के बीच 2 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपए आरोपियों के खाते ट्रांसफर कर दिए। 

यह भी पढ़ें: बैंक लोन के नाम पर 42 लाख ठगे: रतलाम में फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलकर गुजरात के आरोपी ने 122 लोगों से किया फ्रॉड

Similar News