Ujjain IPL betting caught: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने गुरुवार रात सटोरिए के ठिकाने पर दबिश देकर करोड़ों का कैश और तकरीबन 7 किलो चांदी जब्त की है। यहां से सात देशों की मुद्राएं भी बरामद हुई हैं। देर रात हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आरोपी विदेशों तक नेटवर्क फैला रखा है। इस दौरान सट्टा कारोबार से जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पांच-पांच सौ की 3000 गडि्डयां
मध्य प्रदेश में संभवत: यह पहला मामला है, जब सट्टा कारोबारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई में इतनी बड़ी रकम एक साथ बरामद हुई हो। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास पांच-पांच सौ की 3000 गडि्डयां मिली हैं। इसके अलावा सात किला चांदी, नोट गिनने वाली मशीन, लैपटॉप, मोबाइल, टीवी सहित अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।
अमेरिका के मैच पर लगाते थे सट्टा
पुलिस ने छापे के दौरान बड़ी मात्रा में विदेशी नोट भी जब्त किए हैं। बताया गया, ऑनलाइन गेमिंग के साथ यहां अमेरिका में जारी T-20 वर्ल्ड कप के मैचों पर भी सट्टा लगाया जा रहा था।