Ujjain Mahakal Mandir: बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। महाकालेश्वर अतिथि निवास के कमरों का किराया आधे से कम कर दिया गया है। नवशृंगारित हरसिद्धि धर्मशाला में रूम रेंट काफी कम कर दिया गया है। 

दरअसल, उज्जैन में हरसिद्धि मंदिर के पास पंडित सूर्यनारायण अतिथि निवास (धर्मशाला) संचालित है। जिसमें 28 कमरे और 6 हाल उपलब्ध हैं। यहां  महाकाल भक्तों को अत्यंत कम किराए पर थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। 

भक्तों को थ्री स्टार होटल जैसी सुविधा

  • महाकाल मंदिर समिति ने इस धर्मशाला का कायाकल्प कर कई लग्जरी सुविधाएं जोड़ी है। नए सुविधाओं के साथ रूम रेंट की नई दरें भी लागू की गई हैं, जो होटल्स और लॉज की अपेक्षा काफी कम है।
  • महाकाल महालोक के सामने पार्किंग परिसर में भी महाकालेश्वर अतिथि निवास बनवाया है। इसमें छह एसी रूम और 3 हाल हैं। शुरुआत में यहां का कमरा किराया बाजार मूल्य पर निर्धारित किया गया था, लेकिन अब कम कर दिया गया है। 

हरसिद्धि धर्मशाला में कमरे 
हरसिद्धि धर्मशाला में डबल बेड एसी रूम 1250 रुपए और तीन बेड एसी रूम 1700 रुपए में उपलब्ध हैं। जबकि, 4 बेड एसी रूम 2 हजार, 7 बेड ऐसी हाल 2700 रुपए, 8 बेड एसी हाल 3 हजार रुपए और 10 बेड ऐसी हाल का किराया 3500 रुपए निर्धारित किया गया है।

महाकालेश्वर अतिथि निवास में कमरे 
महाकालेश्वर अतिथि निवास में पहले 6 बेड के हाल का किराया 5500 रुपए था, लेकिन इसे घटाकर 2500 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह तीन बेड का कमरा 3300 की जगह 2000 रुपए कर दिया गया है। 2 बेड रूम रेंट 2300 से घटाकर 1250 रुपए किया गया है।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले कमलनाथ का संदेश: लिखा-शिवराज को वर्षों लगे, मोहन यादव ने कुछ महीनों में रचा कीर्तिमान  

रूम रेंट की नई दरें लागू 
हरसिद्धि धर्मशाला के प्रबंधक रवि देवधर ने बताया कि प्रबंध समिति की बैठक में महाकालेश्वर अतिथि निवास और पं. सूर्यनारायण व्यास हरसिद्धि धर्मशाला के लिए कमरों के किराए की नई दर लागू की गई हैं। महंगे किराये के चलते यहां ठहरने से यात्री परहेज करते थे। श्रावण मास में भी कई कमरे खाली पड़े रहे।