मध्यप्रदेश: सांप पकड़ने पहुंचे शख्स को दिखा दुर्लभ मेंढक, देखकर हैरान रह गई वन विभाग की टीम

Rare Frog Found in Ujjain
X
उज्जैन में मिला दुर्लभ मेंढक।
मध्यप्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में एक दुर्लभ मेंढक मिला है। 'इंडियन पेंटेड मेंढक' नाम से पहचाने जाने वाले मेंढक को देखकर वन विभाग की टीम भी हैरान रह गई।

Rare Frog Found in Ujjain: मध्यप्रदेश की धरती पर एक दुर्लभ मेंढक मिला है। उज्जैन में दुर्लभ मेंढक को देखकर वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी भी हैरान रह गए। लोगों का दावा है कि पहली बार मालवा की धरती पर ऐसे मेढक को देखा है। वन विभाग की टीम ने इंडियन पेंटेड या श्रीलंका Frogs के नाम से पहचाने जाने वाले इस दुर्लभ मेंढक को पकड़कर नर्सरी में छोड़ दिया है।

सांप पकड़ते समय मिला मेंढक
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को वन्यजीव विशेषज्ञ विवेक पगारे के पास फोन आया कि वन मंडल क्वार्टर में सांप पकड़ने आ जाओ। सांप को पकड़ने के लिए विवेक पहुंचे। सांप पकड़ते समय समय अचानक विवेक को इंडियन पेंटेड फ्रॉग मिला। विवेक ने तुरंत वन मंडल अधिकारी को सूचना दी। वन विभाग की टीम पहुंची और मेंढक को पकड़कर वन विभाग की नर्सरी में छोड़ दिया है।

इन स्थानों में पाया जाता है इंडियन पेंटेड मेंढक
विवेक पगारे ने मीडिया को बताया कि इंडियन पेंटेड मेंढक साउथ में अधिक वर्षा वाली जगह में पाया जाता है। जहां हवा-पानी की स्थिति अच्छी होती है, वहां इस मेंढक को देखा जाता है। यह जमीन में गड्डा करके रहता है। दुर्लभ मेंढक कान्हा किसली और सतपुड़ा के जंगलों में पाया जाता है। दक्षिण भारत में भी रेन फारेस्ट में ज्यादा मिलता। मध्य प्रदेश के रीवा में इसे कई बार देखा गया है। उज्जैन में पहली दुर्लभ मेंढक को देखा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story